Google Webstories Download करना बहुत ही आसान है आज हम आपको Google Webstories Plugin Download कैसे करें कहां से करें इसके लिए बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं आप वर्डप्रेस की सहायता से Webstories Plugin Download कर सकते हैं इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Google Webstories डाउनलोड कर सकते हैं
ब्लॉगिंग करने वाले लोगों ने Web Stories का नाम जरूर सुना होगा आज के समय में वेब स्टोरीज ब्लॉगिंग करने का एक नया तरीका बन गया है ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए Webstories बनाना ज्यादा पसंद करने लगे हैं क्योंकि वेब स्टोरी की सहायता से Blogger दिन के ₹5000 से लेकर ₹10000 रुपए तक की कमाई कर रहे हैं,
ऐसे बहुत से ब्लॉगर जिनको Webstory की जानकारी नहीं है और उन्हें यह नहीं पता है की Webstories के लिए कौन सा Plugin इंस्टॉल करना है और Google Webstories Plugin Download कैसे करें? हम आपको Google Webstories लेकिन कैसे डाउनलोड करें उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं
जो लोग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते होंगे उनको Webstories बनाने के लिए एक प्लगइन की आवश्यकता पड़ती है जिसको वह अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल करके बहुत ही आसानी से Webstories बना सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको सही वेब स्टोरी प्लगइन को चुना होता है और डाउनलोड करना होता है और उसके बाद कुछ सेटिंग करनी पड़ती है जिसके बाद ही वेब स्टोरी का सही तरीके से लाभ मिल पाता है अगर आप सही वेब स्टोरी इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें
यह भी पढ़े :- Cryptocurrency क्या हैं ?
Google Web Stories क्या है?
Google Web Stories एक प्रकार का Plugin है जिसकी सहायता से हम वेब स्टोरी क्रिएट करते हैं यह एक प्रकार का विजुअल कंटेंट प्रोवाइड कराने का प्लेटफार्म है जहां पर हम कंटेंट को स्लाइड के जरिए लोगों को दिखाते हैं Google Web Stories के जरिए हम वीडियो ऑडियो इमेज और एनिमेशन की मदद से एक शानदार वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं
इन बैकस्टोरी को गूगल अपने ऑफिशियल ऐप डिस्कवर में दिखाता है जिसके जरिए हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और हमारी इनकम होती है इतना ही नहीं गूगल वेब स्टोरी की मदद से आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी गूगल वेब स्टोरी में डाल सकते हैं इस तरह गूगल वेब स्टोरी आज के समय में ब्लॉगर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है
Web Stories Plugin Download कैसे करें?
अगर आप Web Stories Plugin Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक WordPress पर बना हुआ Blog होना चाहिए जिसके बाद ही आप वेब स्टोरी प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हैं वेब स्टोरी बनाने के लिए वर्डप्रेस हमें दो प्लगइन प्रोवाइड कर आता है ऐसे में आप दोनों में से किसी एक प्लगइन को इंस्टॉल करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
वर्डप्रेस पर जो दो प्लगइन हमें वेब स्टोरी बनाने के लिए मिलते हैं उनका नाम Google Web Story और Make Story Plugin है इन दोनों प्लगइन की सहायता से हम वर्डप्रेस पर अपनी वेब स्टोरी बना सकते हैं और उसे गूगल पर पब्लिश कर सकते हैं
यह भी पढ़े :- Google का मालिक कौन हैं
Google Webstories Plugin कैसे Download करें?
Google Webstories Plugin Download को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसको आप वर्डप्रेस से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप गूगल वेब स्टोरी प्लगइन को डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस पर लॉगइन करके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Plugin ऑप्शन पर Add New Plugin पर क्लिक करें
- Plugin Section में जाने के बाद Search Plugin मैं क्लिक करके Google Webstory Type करके सर्च आइकन पर क्लिक कर दें
- उसके बाद नीचे हमको गूगल Web Story देखने को मिल जाएगी पहले वाले ऑप्शन पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें कुछ देर वेट करने के बाद एक्टिवेट ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें
- इस तरह गूगल वेब स्टोरी डाउनलोड और एक्टिवेट हो जाएगी और लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस डैशबोर्ड में वेब स्टोरी (Stories) का ऑप्शन दिखने लगेगा
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Stories ऑप्शन पर क्लिक करके आप गूगल वेब स्टोरी को ओपन कर सकते हैं और अपनी स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं
यह भी पढ़े :- Google का मालिक कौन हैं ?
Make Stories Plugin कैसे डाउनलोड करें?
Make Stories प्लगइन वर्डप्रेस में डायरेक्ट सर्च करने पर नहीं मिलता है इसलिए हम आपको आज मेक स्टोरी प्लगइन कैसे डाउनलोड करें उसके लिए कुछ स्तर बताने वाले हैं नीचे दिए गए इस पैक को सही तरीके से फॉलो करके आप आसानी से मेक स्टोरी प्लगइन को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से पढ़े और उसे फॉलो करें
सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Make Stories Plugin को अपनी कंप्यूटर में Make Stories डाउनलोड कर ले
- अब अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करके नीचे दिए गए Plugin वाले सेक्शन में जाएं और ADD NEW पर क्लिक कर दें
- ADD NEW पर क्लिक करने के बाद Add Plugin के बगल में Upload Plugin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें
- Upload Plugin पर क्लिक करने के बाद Choose File का ऑप्शन खुलेगा पहले स्टेप में जिस प्लगइन को इंस्टॉल किया है उसे Choose File पर क्लिक करके अपलोड कर लिए और उसके बाद Instal Now बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले
- Instal Now पर क्लिक करने के बाद Activate Plugin पर क्लिक करके आप प्लगइन को इंस्टॉल कर के चालू कर सकते हैं
- इसके बाद आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड के जरिए Stories ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ओपन करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और Make Stories मैं सेटअप करके आप अपनी Web Story क्रिएट कर सकते हैं और उसे Publish भी कर सकते हैं
- इस तरह आप बड़े ही आसानी से वेब स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं और वेब स्टोरी क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं आज के समय में ब्लॉगिंग की सहायता से पैसा कमाने का सबसे तेज और अच्छा तरीका वेब स्टोरी ही है कई लोग वेब स्टोरी बनाकर दिन के सौ से $200 कमा रहे हैं
आज हमने क्या सीखा:-
आज अपने इस लेख की मदद से मैंने आप सभी को Google webstories plugin download kaise kare के बारे में बताया है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और वेब स्टोरी कैसे डाउनलोड करें इस प्रश्न का भी उत्तर आपको मिल गया होगा अगर आपको मेरा यह गाइड पसंद आया हो तो इसलिए को अन्य लोगों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Webstories plugin kaise Download kare के बारे में पता चल सके और वह भी वेब स्टोरी प्लगइन को डाउनलोड करके आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें
अगर Google Webstories download, Make Stories Download से संबंधित कोई भी प्रश्न आप पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए हम से पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे
यह भी पढ़े :- Fastag क्या होता हैं ?
Faq (Frequently Asked Question):-
Google Web stories कितनी लंबी होनी चाहिए?
गूगल वेब स्टोरी कम से कम 111 से 15 स्लाइड तक होनी चाहिए और 30 से कम होना चाहिए वेब स्टोरी आधी अधूरी इंफॉर्मेशन नहीं होनी चाहिए और वह भी स्टोरी क्लीकेबल होनी चाहिए
गूगल वेब स्टोरी कितने समय तक चलती है?
गूगल वेब स्टोरी हाथ खत्म होने का कोई समय नहीं है यह आपके कंटेंट के ऊपर डिपेंड करता है कि आपका कंटेंट कैसा है और लोगों की सर्च के ऊपर भी डिपेंड करता है
गूगल वेब स्टोरी को मोनेटाइज कैसे करें
गूगल वेब स्टोरी को मोनेटाइज करने का सबसे अच्छा तरीका गूगल ऐडसेंस है इसकी सहायता से आप अपनी वेब स्टोरी को मोनेटाइज करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी अपनी वेब स्टोरी को मोनेटाइज कर सकते हैं
गूगल वेब स्टोरी में पोस्टर इमेज का साइज कितना होना चाहिए?
गूगल वेब स्टोरी में पोस्टर इमेज की साइज 640* 853 Pixel तक होना चाहिए