Paytm Fastag Close Kaise kare, Paytm Fastag deactivate kaise kare, Paytm fastag band kaise kare, How to close paytm Fastag in hindi step by step guide
नमस्कार दोस्तों आप लोगों का HindiHubby.com मैं स्वागत है आज हम अपनी इस आर्टिकल की मदद से आपको Paytm Fastag Close Kaise kare, Paytm Fastag deactivate kaise kare, और फास्ट टैग से जुड़े अन्य का एक प्रश्नों के जवाब देने वाले हैं फास्ट टैग एक प्रकार की सर्विस है इसके माध्यम से आप टोल पर टोल टैक्स को ऑनलाइन भर पाते हैं इसके लिए आपको टोल टैक्स पर ज्यादा समय नहीं बर्बाद करना होता है फास्ट टैग NHAI के द्वारा लिया जाता है.
अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो अपने अवश्य सुना होगा कि आरबीआई के कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक शायद 29 फरवरी के बाद से बंद होने वाला है अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर की जानकारी अवश्य होगी इसका प्रभाव पेटीएम पर बहुत बुरी तरह बड़ा है और कई लोग पेटीएम से अपना Fastag का अकाउंट डीएक्टिवेट करने लगे हैं अगर आप भी फास्ट टैग बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ाना होगा तो चलिए शुरू करते हैं.
Paytm Fastag Deactivate कैसे करें?
पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपना पेटीएम फास्ट टैग क्लोज कर सकते हैं तो अपना पेटीएम फास्टैग क्लोज करने के लिए नीचे दिए गए गाइड को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और पेटीएम का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अपना पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट कर ले.
Step 01:- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm App को ओपन कर ले और इसके बाद Wallet के ऑप्शन पर जाएं और वहां पर क्लिक कर दें.
Step 02:- Wallet का ऑप्शन ओपन होने के बाद Fastag का ऑप्शन शो होगा उसे पर क्लिक कर दें और आगे जाएं.
Step 03:- Fastag का ऑप्शन चुनने के बाद आपको जिस Car नंबर का फास्ट टैग बंद करना है उसे पर क्लिक करना होगा.
Step 04:- Car Number पर क्लिक करने के बाद नया Tab ओपन होगा उसमें View All पर क्लिक कर दें.
Step 05:- View All पर क्लिक करने के बाद Close Fastag का ऑप्शन ढूंढे और उसे पर क्लिक कर दें.
Step 06:- Close Fastag पर क्लिक करने के बाद आपसे Closing Reason पूछेगा आप रीजन डालकर Proceed बटन को दबा दें.
Step 07:- Proceed Click करने के बाद आपको Refundable Amount कितनी मिलेगी वह शो होगा और नीचे Close Fastag Show होगा उसे पर क्लिक कर दें.
Step 08:- Congrulation अपने सफलतापूर्वक अपना फास्टैग डीएक्टिवेट कर लिया है.
Step 09:- अब आपको आपकी गाड़ी पर जो फास्ट टैग लगा हुआ है उसको Destroyed करके उसकी इमेज अपलोड करनी होगी इमेज अपलोड करने के बाद Upload बटन पर क्लिक कर दें इस तरह सफलतापूर्वक आपका पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा.
पेटीएम का फास्टैग कैसे बंद करें?( Paytm Fastag deactivate Kaise Kare)
Paytm Fastag deactivate Kaise Kare:-अगर आप अपना पेटीएम फास्टैग बंद करना चाहते हैं और हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास दो तरीके होते हैं जिसकी मदद से आप पेटीएम फास्ट ट्रैक डीएक्टिवेट कर सकते हैं पहला तरीका हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बता दिया है जो की ऑनलाइन के माध्यम से आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से पेटीएम फास्ट टैग को बंद कर सकते हैं.
जिन कस्टमर को ऑनलाइन सुविधा नहीं प्राप्त हो पा रही है उनके लिए भी पेटीएम फास्टैग बंद करने का विकल्प है उसके लिए आपको 18001204210 नंबर पर कॉल करके बात करनी होगी या एक टोल फ्री नंबर है. आप इस नंबर पर कॉल करके पेटीएम फास्टैग बंद करने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं आपकी रिक्वेस्ट डालने के दो से चार दिन में आपका फास्ट ट्रैक बंद हो जाएगा.
मैं पेटीएम फास्टैग को कैसे Deactivate कर सकता हूं?
अगर आप एक पेटीएम यूजर हैं और पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं अब आप अपनी Paytm Fastag deactivate करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपना पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट कर सकते हैं पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको पेटीएम का यूजर होना अनिवार्य है.
मैं फास्टैग को कैसे ब्लॉक करूं?
Fastag ko Deactivate kaise kare आपके इस प्रश्न का उत्तर हमने स्टेप बाय स्टेप गाइड में ऊपर दिया हुआ है फिर भी अगर आपकी समस्या दूर नहीं हो पा रही है तो आप फास्ट ट्रैक को ब्लॉक करने के लिए निम्नलिखित में से किसी भी नियम को फॉलो कर सकते हैं पहला नियम आप फोन की सहायता से अपना फास्ट टैग क्लोज करने की रिक्वेस्ट 1800-120-1243 यह हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके रजिस्टर कर सकते हैं या तो आप दूसरे तरीके ईमेल समर्थन की सहायता लेकर fastagsupport@1pay.in पर अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं.
क्या पेटीएम फास्टैग ट्रांसफर किया जा सकता है?
अगर आप अपने पेटीएम फास्टैग को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम है सबसे पहले आपका पुराना फास्ट है आपको क्लोज करना होगा उसके बाद ही आप अपना नया फास्ट ट्रैक बनवा सकते हैं आरबीआई के नियम के अनुसार आप फास्ट्रेक इंटर ऑपरेबल नहीं है तो इस अनुसार आप Fastag को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं
फास्टैग में कम से कम कितना बैलेंस होना चाहिए?
फास्टैग में काम से कम कितना बैलेंस हो सकता है इसकी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है हालांकि NHAI की ओर से बयान के मुताबिक फास्ट्रेक जारी करने वाला बैंक कोई भी सीमा या मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट नहीं निर्धारित कर सकता है या पूर्णता कस्टमर के ऊपर निर्भर करता है कि वह फास्ट टैग में कितना बैलेंस रखना चाहता है क्योंकि फास्ट टैग में तत्काल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध होती है अगर आपका फास्ट टैग बैलेंस किसी वक्त खत्म हो जाता है तो आप ऑनलाइन पेमेंट के जरिए तत्काल फास्ट टैग को रिचार्ज कर सकते हैं
फास्टैग कितने दिन का होता है?
Fastag की समय सीमा मुख्यतः 5 साल तक की होती है, अगर आपने नया फास्ट टैग लिया है तो आप उसका इस्तेमाल अगले 5 साल तक कर सकते हैं किंतु इसके कुछ शर्ते हैं आपका फास्ट टैग खराब नहीं होना चाहिए जो स्कैन किया जाता है उसे पर कोई स्क्रेच या ढाबा नहीं पादना चाहिए अन्यथा वह काम नहीं कर पता है और आपको नया Fastag बनवाने की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि यह आपकी समय सीमा पर कोई असर नहीं डालता है आपको केवल स्कैनर ही नया खरीदना पड़ता है.
यह भी देखें:- Youtube पर वीडियो टॉपिक कैसे ढूंढे?
यह भी देखें:- Jio नंबर का रिचार्ज कैसे चेक करें?
यह भी देखें:- फोनपे का मालिक कौन है?
यह भी देखें:- शिलांग तीर रिजल्ट गेम क्या है कैसे काम करता है?
सबसे अच्छा फास्टैग कौन सा है?
आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी बैंक का फास्ट टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि राजमार्ग यात्रियों के लिए एचडीएफसी बैंक फास्टैग और एक्सिस बैंक फास्टैग जैसे कहीं अन्य बैंकों के Fastag उपलब्ध हैं यह उनकी सर्विसेज पर डिपेंड करता है कि किसका फास्ट है सबसे अच्छा है, अगर आप अपने बजट को लेकर काफी जागरूक हैं तो आप पार्क प्लस फास्टटैग ICICI Bank Fastag, Airtel Payment Fastag और IDFC Fastag का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बैंक अपने कस्टमर को काफी सुविधा और लाभ प्रदान करता है
मेरे फास्टैग में कितना पैसा है?
Mere Fastag me Kitna Paisa Hai कैसे पता करें इसके लिए आप NHAI द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं आप NHAI आपके द्वारा दिए गए नंबर 8884333331 पर कॉल करके अपना Fastag का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
क्या हम फास्टैग ऑनलाइन खरीद सकते हैं?
हां आप फास्ट टैग का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं आप ऑनलाइन के माध्यम से फास्ट टैग खरीद सकते हैं इसके लिए आपको आप जिस बैंक से फास्ट टैग लेना चाहते हैं उसके कस्टमर केयर नंबर से बात करके यह पुष्टि करनी होगी कि क्या वह फास्ट टैग ऑनलाइन प्रोवाइड करते हैं अगर वह करते होंगे तो आप ऑनलाइन के माध्यम से फास्ट टैग खरीद सकते हैं.
मेरी जानकारी में एयरटेल पेमेंट बैंक्स और ICICI बैंक ऑनलाइन Fastag की सर्विस प्रोवाइड करते हैं, आप आप आइसीआइसीआइ बैंक के WhatsApp Banking के माध्यम से फास्टैग ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको 8640086400 इस नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा जहां पर आपको ऑनलाइन फास्ट टैग की सर्विस प्रोवाइड की जाएगी इसके अलावा आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको Online Fastag Service मिल सकती है
क्या आप बिना फास्टैग के टोल पार कर सकते हैं?
अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या हम बिना फास्ट टैग के टोल पर कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं यह बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है अगर आप बिना फास्ट टैग के टोल पार करने का प्रयास करते हैं तो इसके लिए आपको काफी भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है और सजा भी हो सकती है यह भारत में पूर्णता गैर कानूनी काम है.
कौन सा बैंक फ्री में फास्टैग दे रहा है?
एक्सिस बैंक एक ऐसा बैंक है जो पिछले कुछ महीनो के लिए अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री फास्ट टैग प्रोवाइड कर रहा है और इसके साथ ही अगर आप फास्ट टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 2.5% का कैशबैक भी ऑफर किया जाता है हालांकि यह खबर काफी पुरानी है और आप फ्री में फास्ट टैग लेने की सुविधा शायद ही कोई बैंक प्रोवाइड करता है आपको कुछ चार्ज बैंक के द्वारा जरूर लगाए जाते हैं जिसको भरने के बाद आप फास्ट टैग बनवा सकते हैं.
फास्टैग कहाँ से खरीदें?
अगर आप अपनी वहां के लिए फास्ट टैग बनवाना चाहते हैं और खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी फास्टैग प्रोवाइड बैंक फास्ट ट्रैक प्राप्त कर सकते हैं इतना ही नहीं आप किसी भी ऑनलाइन वेब फास्ट टैग प्रोवाइड से भी फास्ट टाइप प्राप्त कर सकते हैं जैसे Amazon, SBI, ICICI, HDFC, Axis Bank और एयरटेल पेमेंट बैंक्स अपने यूजर्स को ऑनलाइन फास्ट टैग खरीदने की सुविधा प्रदान करता है आप यहां से अपनी वहां के लिए फास्ट टैग खरीद सकते हैं.
फास्टैग के लिए कोई ऐप है?
Fastag के लिए MyFASTag एक प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन ऐप है जो की Google Play Store और IOS users के लिए एप्पल स्टोर पर अवेलेबल है आप यहां से इस ऐप को डाउनलोड करके Fastag सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जैसे फास्ट ट्रैक खरीदने की अनुमति लेना और इसके साथ ही फास्ट टैग अकाउंट को रिचार्ज करना और फास्ट टैग बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
आज हमने क्या सीखा:-
आज अपने इस आर्टिकल की मदद से मैंने आपको Paytm Fastag Close Kaise kare, Paytm Fastag deactivate kaise kare, Paytm fastag band kaise kare, How to close paytm Fastag in hindi step by step guide देने का प्रयास किया है आज अपने इस आर्टिकल की मदद से मैंने आपको पेटीएम का Fastag कैसे बंद करें? मैं पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्री कर सकता हूं? मेरे फास्टैग में कितना पैसा है? क्या मैं हम फास्ट टैग ऑनलाइन खरीद सकते हैं जैसे कई अन्य प्रश्नों का जवाब अपने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी Paytm Fastag deactivate kaise kare से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी 29 फरवरी से पहले अपना पेटीएम फास्टैग बंद कर सके.
FAQ(Frequently Asked Question):-
Fastag नहीं होने पर क्या जुर्माना है
16 फरवरी 2021 के बाद से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है फास्ट टैग नहीं होने पर टोल शुल्क का दुगना चार्ज भरना पड़ता है.
Fastag है कितने प्रकार के होते हैं
Fastag कई प्रकार के हैं मुख्यतः 22 बैंकों के द्वारा फास्ट टैग की सर्विस प्रदान की जाती है
NHAI Wallet से फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें?
MyFASTag अप का इस्तेमाल करके फास्ट ट्रैक का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Fastag कहां से खरीदें?
फास्ट टैग आप SBI,ICICI,Amazon, HDFC और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिए से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जॉइनिंग फीस देनी पड़ती है.
फास्ट टैग की खरीदने के लिए कितना पैसा लगता है?
फास्ट ट्रैक खरीदने के लिए आपको बैंक को जॉइनिंग फीस के तौर पर कुछ पैसे देने पड़ते हैं यह हर बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपसे कितना चार्ज लेता है.