About Us

नमस्कार दोस्तों हिंदी हबी हिंदी में जानकारी एक प्रकार की हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें हम विभिन्न विषयों पर जानकारी देते रहते हैं हमारा लक्ष्य हमारी साइट को भारत की टॉप टेन हिंदी ब्लॉगिंग साइट में लाना है और इसके लिए हम दिन रात मेहनत करते रहते हैं मैं अपनी इस वेबसाइट की मदद से आप लोगों तक विभिन्न विषयों पर जानकारी इकट्ठा कर अपने पाठकों तक पहुंचाने का कार्य करता हूं

मैं इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अभी मुख्यतः फुल फॉर्म संबंधित जानकारी साझा करने की कोशिश करता हूं और भविष्य में मैं इस वेबसाइट और बहुत कुछ पाठकों की रूचि के अनुसार करने वाला हूं मैं इस वेबसाइट पर जो भी कंटेंट लिखता हूं वह काफी रिसर्च करके लिखा जाता है हिंदी हबी का एकमात्र यही उद्देश्य है की आपको हर जानकारी हम आपकी भाषा में आपके समक्ष ला सकें मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत लोगों को हिंदी में जानकारी देने के लिए की है 

आपने अभी तक मेरे ब्लॉक के बारे में जाना है जिसमें हमने आपको बताया है कि आप इस ब्लॉग की मदद से क्या क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम आपको कुछ पीछे ले जाना चाहते हैं और आपको यह बताते हैं कि कैसे मैंने अपने इस ब्लॉग की शुरुआत की और हमारे हिंदी अभी में कुल कितने लोग हैं


Hritik Rai

यह ब्लॉग कैसे बना ? :-

अक्सर मुझसे कई लोग या पूछते रहते हैं आखिर आपने यह ब्लॉग कैसे बनाया तो दोस्तों मैं आपको बताता हूं
जब मैं 18 वर्ष का था तब मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत की थी मैं काफी समय से एक ब्लॉग बनाने की सोच रहा था लेकिन मेरे गांव में इंटरनेट की व्यवस्था तथा नेटवर्क ना रहने की वजह से मैं ब्लॉग नहीं बना पा रहा था
जब मैं शहर में गया तब मैंने ब्लॉग बनाने की ठान ली उसके बाद जब मैंने 12वीं पास कर ली तो जून के महीने में मैंने अपना पहला डोमेन गोडैडी से खरीदा जिसका नाम hindihubby.com है और उसके बाद मैंने जुलाई तक इस ब्लॉग पर कुल पोस्ट लिखें इस तरह मैंने अपना पहला ब्लॉग बनाया
आपको एक मजेदार बात बताता हूं मैंने अपना पहले ब्लॉग का डोमेन अपने त्यौहारों में मिलने वाले पैसे को इकट्ठा कर कर खरीदा था

इस ब्लॉग में कितने लोग हैं :-

दोस्तों यह प्रश्न भी मुझसे कई लोग पूछते हैं इसलिए मैं इसका उत्तर भी आपको इसमें बताता हूं कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं यह ब्लॉग एक टीम के द्वारा मैनेज करता हूं या मैं यह ब्लॉक खुद अकेले मैनेज करता हूं तो मैं आपको बता दूं अभी फिलहाल तो इस ब्लॉग में मैंने किसी और को नहीं जोड़ा है
मैं इस ब्लॉग पर अकेला ही सारा काम करता हूं और मैं जितने भी पोस्ट इस ब्लॉग पर लिखता हूं वह खुद लिखता हूं मैं किसी कंटेंट राइटर की मदद भी नहीं लेता हूं मैं खुद अच्छे से जानकारी इकट्ठा करके इस वेबसाइट के पाठकों तक पहुंचाता हूं

ब्लॉग को बनने का उद्देश्य :- 

दोस्तों मेरा इस ब्लॉक को बनाने का प्रमुख उद्देश्य है कि मैं लोगों तक जानकारी काफी सरल भाषा में पहुंचाने का कार्य करना चाहता हूं
मैं अपने इस वेबसाइट के माध्यम से गांव से लेकर शहर तक के हर व्यक्ति को जानकारी तथा शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं मैं चाहता हूं की जो हमारे पाठकों को उनकी मातृभाषा में Content नहीं मिल पाता है जिसे वह ढूंढना चाहते हैं वह मैं उनको उनकी मातृभाषा में पहुंचाने का कार्य करूं अभी मैं अपने इस वेबसाइट की मदद से लोगों को इन्टरनेट और बाकि क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी देने की कोशिश करता हूं आगे भविष्य में मैं अपने इस वेबसाइट के कार्यक्षेत्र को काफी बड़ा करने का प्रयास करूंगा मैं अपने इस वेबसाइट को भारत की टॉप टेन हिंदी वेबसाइट की लिस्ट में लाने की कोशिश करूंगा मेरा इस वेबसाइट को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि लोगों को हर जानकारी उनकी मातृभाषा में मिले इसलिए मैंने इस वेबसाइट को बनाया है

introduction :-

Hello friends HindiHubby is a type of Hindi blogging website in which we keep giving information on various topics, our goal is to bring our site to the top ten Hindi blogging site of India and for this we keep working day and night. With the help of this website, I collect information on various topics to you and bring it to my readers.

I try to share information mainly related to full form through this website now and in future I am going to do this website and many more according to the interest of the readers, whatever content I write on this website, I wrote after doing a lot of research. It is known that the only purpose of HindiHubby is that we can bring you every information in your language, I have started this website to give information to people in Hindi.

Bussiness Related Query:-

EMail Us On :- hritik.rai1707@gmail.com

Social Media Platform:-