...
Home Technology Google Web Stories Kaise Banaye|गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाये 2022 में Best...

Google Web Stories Kaise Banaye|गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाये 2022 में Best Guide

Google Web Stories Kaise Banaye:- अगर आप एक ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग के लिए वेब स्टोरी बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको Google Web Stories Kaise Banaye बताएंगे  कैसे वेब स्टोरी बनाकर अपने ब्लॉग पर लाखों का ट्राफिक ला सकते हैं आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको WordPress se Webstory kaise banaye 2022 में बताएंगे

 आज के समय में बेब स्टोरी पर काम करना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है कई ब्लॉगर वेब स्टोरी के सहायता से लाखों की कमाई कर रहे हैं अगर आप भी अपने ब्लॉग से वेब स्टोरी बनाकर अपनी Earning को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको वेब स्टोरी बनाना आना चाहिए आज हम आपको Google Web Stories Kaise Banaye 2022 में बताने वाले हैं

 यदि आप गूगल वेब स्टोरी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट होनी चाहिए क्योंकि आज हम आपको वर्डप्रेस पर वेबस्टोरी बनाना सिखाएंगे जो लोग अपनी वेबसाइट ब्लॉगर पर बना रखे हैं उनके लिए यह आर्टिकल (Google Web Stories Kaise Banaye) महत्वपूर्ण नहीं है ब्लॉगर पर वेबस्टोरी कैसे बनाएं उसके लिए मैं एक अलग आर्टिकल लिखूंगा तो इसलिए इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें 

Google Web Stories कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) 

गूगल वेबस्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग होना चाहिए अगर आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग है तो आपको  वेब स्टोरी बनाने के लिए Plugin की आवश्यकता पड़ती है जिसकी सहायता से आप गूगल पर वेब स्टोरी बना सकते हैं और उसे पब्लिश कर सकते हैं गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए आपके पास कई Plugin उपलब्ध हैं आप उनमें से किसी एक को चुन कर उसे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेब स्टोर क्रिएट कर सकते हैं

Google Web Story के लिए Plugin कौन सा इस्तेमाल करें?

गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे प्लगइन का ऑप्शन होता है आप उनमें से किसी एक प्लगइन वह अपने वर्डप्रेस मैं डाउनलोड करके आसानी से वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने WordPress में लॉगिन करके Plugin वाले सेक्शन में जाकर ADD NEW पर क्लिक करके लव स्टोरी प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हैं और एक्टिवेट करके वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं नीचे हमने आपको गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए कुछ प्लगइन की लिस्ट दी है आप इनमें से किसी एक को अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल करके आसानी से वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं

 ऊपर दिए गए यह Plugin ज्यादातर ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं आप इन तीनों प्लगइन में से किसी एक को इंस्टॉल कर के अपनी वेब स्टोरी बना सकते हो यह तीनों प्लगइन काफी अच्छे हैं मेरी सलाह आपको यह है कि आप गूगल वेब स्टोरी प्लगइन का इस्तेमाल करके अपनी वेब स्टोरी बनाएं क्योंकि यह प्लगइन काफी यूजर फ्रेंडली है आप इसको आसानी से मैनेज कर सकते हो

Google Web Stories कैसे बनाएं (WordPress Par web stories kaise banaye)

वर्डप्रेस की सहायता से गूगल वेबस्टोरी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपनी वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं

Step 1:- अपने वर्डप्रेस लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए वर्डप्रेस पर लॉगिन करें और अपने वर्डप्रेस एडमिन पैनल को खोल दें वर्डप्रेस डैशबोर्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा

Step 2:- अगर आप प्लगइन डाउनलोड करना नहीं जानते तो हमारी Webstories plugin kaise Download kare वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं

Step 3:- Dashboard खुलने के बाद लेफ्ट साइड बार में Stories वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें

Step 4:- Stories वाले सेक्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे ADD NEW पर क्लिक कर दें जिसके बाद एक नया डेस बोर्ड ओपन हो जाएगा

Step 5:- ADD NEW पर क्लिक करने के बाद आपके पास वेब स्टोरी क्रिएट करने वाला पेज ओपन हो जाएगा अब आप उस पेज पर दिए गए Tools की सहायता से अपनी वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं

Step 6:- आपके पास एक New Slide ओपन होकर दिखेगी आप उस स्लाइड में Image, Text, Design, Animation  कर सकते हैं अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको इतना तो जरूर पता होगा

Step 7:- Left Sidebar मैं आपको Insert, Style, Document  का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इनकी सहायता से अपनी Web Story में Photo, Text, Animation, Elements ऐड कर सकते हैं

Step 8:- Slide के बगल में आप तो कुछ ऑप्शन दिए होंगे जिनकी सहायता से आप New Slide, Delete Slide, Duplicate Slide क्रिएट कर सकते हैं

Step 9:- Left Sidebar मैं Document वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Webstories ka title, Description, Permalink और पोस्टर इमेज भी अपलोड कर सकते हैं

Step 10:- Right Sidebar में आपको Preview, Draft और Publish का ऑप्शन देखने को मिलता है आप इसकी सहायता से अपनी वेब स्टोरी का Preview देख सकते हैं और उसे सेब और पब्लिश भी कर सकते हैं

इस तरह आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप को अच्छी तरह फॉलो करके एक  वेब स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं और उसे पब्लिश कर सकते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Google Web Stories Kaise Banaye समझ में आ गया होगा आप ऊपर दिए गए सारे स्टाफ को फॉलो करके एक अच्छी बेबी स्टोरी बना सकते हैं जब स्टोरी पब्लिश हो जाने के बाद अगर आप इसे दोबारा देखना चाहते हैं तो Dashboard के जरिए Stories वाले ऑप्शन में जाकर क्लिक करके उसके बाद All Stories पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी पब्लिश की हुई स्टोरी को दे सकते हैं

आज हमने क्या जाना:-

 आज अपने इस आर्टिकल की मदद से मैंने आपको Google Web Stories Kaise Banaye इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया है मैं उम्मीद करता हूं कि आप तो हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा गूगल में स्टोरी कैसे बनाएं इस बारे में हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको सारी जानकारी दे दी है

Google Web Stories Kaise Banaye से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे हमारा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि हम अपने पाठकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कर सकें जिस तरह गूगल  वेब स्टोरी आज के समय में काफी पॉपुलर हुआ है तो हमने आपको Google Web Story Kaise Banaye इसके बारे में बताया है अब आप भी अपने ब्लॉग की मदद से वर्ड स्टोरी क्रिएट करके अपनी अर्निंग बढ़ा सकते हैं 

 अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो उसे अपने अन्य दोस्तों और जरूरतमंद के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Google Web Stories Kaise Banaye से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले आगे भी हम आपको ऐसे ही आर्टिकल देते रहेंगे

FAQ(Frequently Asked Questions):-

वर्डप्रेस पर वेब स्टोरी बनाने के लिए कौन सा Plugin सबसे अच्छा होता है?

वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लगइन Web Story और Make Story Plugin माने जाते हैं क्योंकि यह ज्यादातर  वेबसाइट के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं

गूगल WebStory में कितनी स्लाइड होनी चाहिए?

 गूगल वेब स्टोरी में कम से कम 15 Slide होनी चाहिए यह ऐडसेंस के लिए काफी अच्छा होता है और यूजर्स के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है

 गूगल WebStory से पैसा कैसे कमाए?

गूगल वेब स्टोरी से आप ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होना चाहिए

Web Story का टाइटल कितने Character तक होना चाहिए

स्टोरी का टाइटल लगभग 40 Character तक का होना चाहिए इसको ही एक अच्छा टाइटल माना जाता है 

गूगल वेब स्टोरी कैसे काम करती है?

आप वर्डप्रेस में लव स्टोरी Plugin की सहायता से Web Story क्रिएट कर सकते हैं और गूगल डिस्कवर के जरिए यह वेब स्टोरी बैंक होती है और आपके Blog पर ट्रैफिक आता है गूगल वेब स्टोरी के जरिए हम लोगों को Slide की मदद से इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराता है

RELATED ARTICLES

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं

Chatgpt kya hai, Chatgpt se paisa kaise kamaye, Chatgpt kaise kaam karta hai,चैट  जीपीटी से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, चैट...

Instagram का Password कैसे पता करें Instagram Account का Password कैसे निकाले

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Instagram Ka Password Kaise Pata kare तो आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से...

Google Pay से पैसे कैसे कमाए 2022 में|Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक Google Pay यूजर हैं और आप जानना चाहते हैं कि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye तो आप इस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

एक बिटकॉइन की क्या कीमत हैं Today Bitcoin Price in India मूल्य, चार्ट, मार्केटकैप 2022

आज बिटकॉइन की कीमत क्या चल रही हैं Bitcoin Price Today, Bitcoin ki kimat, Bitcoin Price in India, Bitcoin Price Live Chart,...

Lucknow Super Giants का Owner कौन है? LSG का मालिक कौन हैं 2023

Lucknow Super Giants ka Malik kaun hai, LSG Ka malik kaun hain, LSG Ka Owner, LSG Team ka malik kaun hai, Lucknow...

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं

Chatgpt kya hai, Chatgpt se paisa kaise kamaye, Chatgpt kaise kaam karta hai,चैट  जीपीटी से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, चैट...

Instagram का Password कैसे पता करें Instagram Account का Password कैसे निकाले

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Instagram Ka Password Kaise Pata kare तो आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से...

Recent Comments

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.