यदि आप Realme को इस्तेमाल करते हैं तो क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर Realme Ka Malik kaun hai यह किस देश की कंपनी है आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको Realme Company ka malik kaun hai यदि इस देश की कंपनी है Realme Ka CEO kaun hai अन्य सवालों का जवाब अपनी इस लेकर के माध्यम से आपको देने वाले हैं
अगर आप Realme Mobile ka Malik kaun hai जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें हम आपको कम शब्दों में Realme Company से संबंधित सारी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से आपको देने वाले हैं
Realme क्या है? (What is Realme Company)
Realme एक प्रकार का स्मार्टफोन Manufacture करने वाली कंपनी है यह अपने कस्टमर को उनके बजट के अनुसार मोबाइल फोन उपलब्ध कराती है यह अपने कस्टमर के लिए कम बजट में अच्छे से अच्छे क्वालिटी का फोन प्रोवाइड कराने पर फोकस करती है यह कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन प्रोवाइड कराती हैं जिसकी वजह से लोग इसको काफी पसंद करते हैं
यह अपने कस्टमर को अन्य स्मार्टफोन कंपनियों की अपेक्षा ज्यादा फीचर के साथ कम कीमत में अपने स्मार्टफोन को प्रोवाइड कराती है जिसकी वजह से इसकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा है हालांकि या कंपनी भारत देश की नहीं है यह एक चीन की कंपनी है इस कंपनी ने कम समय में इतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है तो आइए जानते हैं आखिर Realme Ka Malik kaun hai और यह कहां की कंपनी है Realme Ka CEO kaun hai.
Realme का मालिक कौन है?
Realme कंपनी का मालिक Sky Li हैं इन्होंने ही इस कंपनी की शुरुआत की है Sky Li का जन्म 26 नवंबर 1988 को Taiwan के Taichung नामक शहर में हुआ थाइन्होंने कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 को करी थी तब से लेकर आज तक इन्होंने कड़ी मेहनत करके इस कंपनी को इतना लोकप्रिय बनाया है और आज यह स्मार्टफोन के क्षेत्र में यह माना जाना ब्रांड बन चुका है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं Realme के फोन लोगों को काफी पसंद आते हैं
Realme की शुरुआत कब हुई थी?
रियल मी कंपनी की शुरुआत 2010 में की गई थी हालांकि उस समय यह ब्रांड ओप्पो का सब ब्रांड हुआ करता था फिर 6 मई 2018 को Realme के मालिक Sky Li ने इसे ओप्पो से अलग कर लिया और इसे एक नई कंपनी के रूप में शुरू किया था