PCS Full Form in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आपलोगों का hindihubby.com में स्वागत हैंआज हम आपलोगों को PCS ka full form और उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल की मदद से देने की कोशिश करेंगे , आज हम आपको PCS Full Form in Hindi | PCS का मतलब क्या होता हैं |PCS से क्या बनते हैं और आपके अन्य प्रश्नों का उत्तर अपने इस आर्टिकल से देंगे
अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से सम्बंध रखते हैं तो आपको PCS फुल फॉर्म क्या होता हैं ? उसके बारे में जानकारी होगी अगर नहीं हैं तो मैं आपको PCS full form |up pcs full form के बारे में जानकारी दूंगा मैं आज आपलोगों को PCS क्या होता हैं ?,PCS का मतलब क्या होता हैं ?, PCS की सैलरी कितनी होती हैं ? PCS कैसे बने जैसे बहुत से प्रश्नों का उत्तर दूंगा तो चलिए शुरू करते हैं
PCS Full Form in Hindi | PCS Full Form:-
PCS के बारे में जानने से पहले आपको PCS ka full form, PCS full form in hindi में क्या होता हैं उसके बारे में जानना होगा और इस पोस्ट में हम आपको PCS exam full form ,PCS Officer full form क्या उसके बारे में बतायेंगे
अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं या किये होंगे तो आपने जरूर PCS exam का नाम सुना होगा PCS full form मतलब PCS का पूरा नाम Provinicial Civil Service होता हैं और PCS full form in hindi में प्रांतीय सिविल सेवा होता हैं
PCS Full Form in English :- Provincial Civil Service
PCS Full Form in Hindi :- प्रांतीय सिविल सेवा
यह एक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा होती हैं PCS Exam हर राज्य में अलग अलग और राज्य सिविल सेवा चयन आयोग द्वारा करायी जाती हैं . इस परीक्षा को जो छात्र पास कर लेते हैं उन्हें राज्य के अलग-अलग पदों के के चयनित किया जाता हैं आगे हम आपको PCS क्या होता हैं ,PCS से क्या बनते हैं आदि प्रश्नों के उत्तर हम आपको देंगे
PCS का मतलब क्या होता हैं (PCS Meaning):-
PCS ka full form, PCS Full Form in Hindi में क्या होता हैं जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा की PCS का मतलब क्या होता हैं तो जैसा की PCS ka Pura Naam प्रांतीय सिविल सेवा होता हैं जो की एक सरकारी पद होता हैं जिसके द्वारा सरकार जनता की सेवा करती हैं PCS एक प्रकार की पशासनिक नौकरी होती जो राज्य में अलग- अलग होती हैं हर राज्य में PCS exam के द्वारा PCS Officer चुने जाते हैं जिनका काम जनता की जरुरतो को पूरा करना और सरकारी काम काज को सुचारू रूप से चलाना होता है
PCS Exam क्या होता हैं ?|PCS में कितने Exam होते हैं ? :-
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उस परीक्षा के बारे में सबकुछ जान लेना चाहिए
अगर आपको उस परीक्षा के बारे जानकारी रहेगी जिसकी आप तैयारी करने जा रहे है हैं तो आप परीक्षा की तैयारी करने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से और सही दिशा में अपनी तैयारी कर सकेंगे
PCS exam एक तरह की प्रशासनिक परीक्षा होती हैं इस परीक्षा के द्वारा राज्य सिविल सेवा अयोग्य PCS Officer का चयन करते हैं PCS Exam एक ऐसा exam हैं जो हर राज्य में अलग- अलग
आयोजित की जाती की जाती हैं जैसे बिहार में BPSC, उत्तरप्रदेश में UPPSC, राजस्थान में RPSC, ऐसे सभी राज्यों में अलग- अलग परीक्षा करायी जाती हैं
PCS Exam एक योग्य PCS Officer के चयन हेतु करायी जाती हैं पीसीएस के अंतर्गत राज्य के सभी प्रशासनिक अधिकारी सरकार के अनुसार काम करते हैं
PCS के तीन exam होते हैं जिसे पार करने के बाद आप एक PCS officer बन सकते हैं
मुख्यत PCS exam तीन चरणों में होता हैं
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview
जब आप इन तीन चरणों को पार कर ले जाते हैं तब आपको एक PCS Officer के लिए नियुक्त्त किया जाता हैं
PCS Exam Qualification (PCS exam के लिए योग्यता):-
किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए उसके कुछ नियम ( Eligibility Criteria ) होते हैं जिसको यदि आप पूरा करते हैं तभी आप परीक्षा में बैठे सकते हैं ठीक उसी प्रकार PCS ( Provincial Civil Service ) के लिए भी कुछ योग्यता हैं जो इस प्रकार हैं :-
- आपकी आयु (age) 21 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए यह जाती के आधार पर कुछ अलग होती हैं
- आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं
- आपके पास स्नातकोतर मतलब bachelor Degree होनी चाहिए किसी भी क्ष्रेत्र से जिसकी सहायता से आप अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
- यदि आप ऊपर दिए गये दिशा निर्देश को पूरा करते हैं तो आप PCS Exam में बैठने के लिए योग्य माने जाते हैं और आप परीक्षा में बैठ सकते हैं
PCS Exam Pattern|UPPCS का सिलेबस क्या होता हैं ? :-
PCS exam तीन चरणों में कराया जाता हैं यदि कोई अभ्यार्थी परीक्षा में बैठता है तो उसे यह तीन चरण पार करना अनिर्वाय होता हैं तभी वह PCS exam को पार कर पाता हैं PCS के तीन चरण कुछ इस प्रकार होते हैं :-
- Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा )
- Mains Exam ( मुख्य परीक्षा )
- Interview ( साक्षात्कार )
इस Exam के द्वारा हर राज्य के सिविल सेवा आयोग उचित योग्य अभ्यार्थी का चयन करते हैं अब मैं आगे आपलोगों हर चरण के बारे में एक-एक कर बताऊंगा
Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा):-
PCS Exam में यह प्रारम्भिक परीक्षा होती हैं जिसमे अभ्यार्थी को दो पेपर देने होते हैं पहला पेपर 200 नंबर का होता हैं CSAT ( civil Service Aptitude Test ) का जिसमे 80 Question पूछे जाते हैं और दूसरा पेपर सामान्य विज्ञान का होता हैं जिसमे 100 Question पूछे जाते हैं पेपर 200 नंबर का होता हैं दोनों पेपर को मिला कर Preliminary exam कुल 400 नम्बरों का होता हैं दोनों पेपर के लिये आपको दो घंटो का समय दिया जाता हैं
जो अभ्यार्थी Preliminary Exam को पास कर लेते हैं उन्हें ही अगले Round अर्थात Mains Exam में बैठने की अनुमति दी जाती हैं इसके लिए प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मेरिट बनाई जाती हैं
Mains Exam(मुख्य परीक्षा):-
मैन्स Exam एक Written exam होता हैं और इसमें कूल आठ पेपर होते हैं जिसमे से चार विषय अनिवार्य विषय होते हैं तथा बाकि के चार विषय वैकल्पिक ( Optional ) विषय होते हैं इसमें चार आपके General Study के पेपर होते हैं जोकि कूल 800 नंबर के होते हैं और Optional subject में दो पेपर होते हैं और जो दोनों मिला कर 400 नम्बरों के होते हैं और उसके बाद एक पेपर General Hindi का और एक पेपर Essay का होता हैं जो 150-150 नम्बरों का होता हैं इस तरह कुल मिलाकर Mains Exam का पेपर 1500 नंबर का होता हैं और प्रत्येक पेपर के लिए आपको 3 घंटो का समय दिया जाता हैं पेपर करने के लिए
चार अनिर्वाय विषय तथा चार वैकल्पिक विषय कुछ इस प्रकार होते हैं :-
चार अनिर्वाय विषय(Compulsary Subject) :-
- सामान्य हिंदी अथवा अंग्रेजी
- निबन्ध लेखन
- सामान्य ज्ञान का पहला पेपर
- सामान्य ज्ञान का दूसरा पेपर
चार वैकल्पिक विषय ( Compalsary Subject ):- इनमे से आप किन्ही चार का पेपर होता हैं PCS के Exam में आपको किन्ही चार का पेपर देना होता हैं
- अंग्रेजी
- हिंदी
- इतिहास
- विज्ञान
- आर्थिक और सामजिक विकास
- भूगोल
- वर्तमान घटनाएँ
- राजनितिक शास्त्र
- पर्यावरण
- सामान्य विज्ञान
यह भी पढ़े :- Police का full form | Police Full Form in Hindi
Interview(साक्षात्कार):-
यदि अभ्यार्थी Mains Exam को क्लियर कर लेता हैं और उसका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता हैं तब उसे साक्षात्कार मतलब इंटरव्यू प्रक्रिया को पार करना होता हैं इसमें अभ्यार्थी के चरित्र, मानसिक सोच , समाज के प्रति भाव और उसकी background के बारे में सवाल जवाब किया जाता हैं यह 200 नंबर का होता हैं यदि अभ्यार्थी यह साक्षात्कार पास कर ले जाते हैं
तब उनके Mains और Interview के नम्बरों को जोड़ कर एक मेरिट तैयार की जाती हैं जिसमे जिन जिन अभ्यार्थी का नाम होता हैं वह परीक्षा पास कर PCS Officer बनने के लिए योग्य माने जाते हैं
PCS Officer के कार्य |Job of PCS Officer :-
PCS Officer राज्य के अंतर्गत काम करते हैं PCS Officer का चयन किसी एक संस्था के मुख्य अधिकारी के रूप में होता हैं उस संस्था से सम्बन्धित हर फैसले का निर्णय लेने का अधिकार केवल PCS Officer के पास ही होता हैं
PCS में कूल 56 तरह के पदों पर भर्ती ली जाती हैं जैसे एक्साइज इंस्पेक्टर, बीडीओ, प्रिंसिपल आदि इन सभी पदों पर रहते हुए उस संस्था से सम्बन्धित जो भी कार्य तथा दिशा- निर्देश देने होते वह सब एक PCS officer का ही काम होता है
PCS Officer की सैलरी कितनी होती हैं ?|Salary Of PCS Officer:-
एक PCS अधिकारी की सैलरी राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती हैं हर राज्य का अपना एक अलग-अलग सैलरी का नियम होता हैं इसीलिए हर राज्य में एक PCS अधिकारी की सैलरी कुछ अलग अलग होती हैं जैसे की UPPSC में PCS की सैलरी स्ट्रक्चर 7 वें वेतन आयोग के बाद वर्ष 2019 से 2020 में कई बदलाव हुए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-
- Assistant Conservator of Forest :- Grade Pay Rs- 5400/- Group “B”, Gazetted
- Range Forest Officer :- Grade Pay – Rs- 4800/- Group “B”, Gazetted
अब Junior Scale का Pay Band 9300 रूपये से बढाकर 34800 के बीच हो गया हैं इसी के साथ एक PCS अधिकारी को अन्य सेवाएं भी जाती हैं जैसे रहने के लिए घर ,बिजली, और बाकि सब भी यह साडी सेवाए राज्य सरकार के द्वारा दी जाती हैं
PCS परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं ?|PCS की तैयारी कैसे करें:-
अगर आपका मन PCS परीक्षा की तैयारी कर्ण आहें तो आप इस पैराग्राफ को जरुर पढ़े PCS या और किसी भी अन्य परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार रहना चाहिए आपको अपना एक लक्ष्य तय कर लेना चाहिए और उसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए
अगर आप PCS परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको PCS Exam के पैटर्न को समझना होगा आप UPPSC परीक्षा पैटर्न को काफी अच्छे से समझे और उसके बाद अपनी परीक्षा को आगे बढ़ाये
परीक्षा पैटर्न को समजने के बाद आपको PCS Exam के पुराने कुछ सालो के Question Paper का Analysis भी करना जरुरी होता हैं जिसके बाद आपको पता लगता हैं की आपको कितनी मेहनत करने की आवश्यकता हैं और आपको क्या-क्या पढना हैं आपको UPPSC के सिलेबस को भी देखना चाहिए और अपने subject को चुनना चाहिए
यह सब करने के बाद आपको अपनी तैयारी को शुरू करना चाहिए और अपने लक्ष्य को पाने लिए आपको काफी कुछ त्याग भी करना पड़ सकता हैं आपको एक नियम के अनुशार अपनी तैयारी को आगे ले जाना चाहिए आपको हर दिन पढना चाहिए अपने आपको एक Descipline के साथ ले कर चलना होगा अगर आप पूरी निष्ठा के साथ और ईमानदारी के साथ तैयारी करते हैं तो आपका PCS में सिलेक्शन जरुर होगा
क्या लडकियाँ भी PCS बन सकती हैं ?|PCS full form in hindi:-
अगर आप एक लड़की हैं और आपके मन भी यही सवाल हैं तो मई बता दूँ की PCS परीक्षा में बैठने का सामान अधिकार लड़कियों का भी होता हैं इन्हें भी PCS बनने का अधिकार हैं अगर कोई लड़की PCS बनना चाहती हैं तो वह बिलकुल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं लडकियाँ भी PCS बन सकती हैं बल्कि आजकल लडको की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा आगे हैं
आज आपको क्या जानकारी मिली:-
आज हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको PCS Full Form in Hindi | PCS का मतलब क्या होता हैं |PCS से क्या बनते हैं ?इन सबके बारे में जाना आज हमने आपको PCS ka full form क्या होता हैं उसके बारे में बताया और हमने आपको बताया की आप PCS की तैयारी कैसे कर सकते हैं PCS परीक्षा में बैठने के लिए क्या- क्या योग्यता होनी चाहिए और PCS परीक्षा का पैटर्न क्या होता हैं PCS full form in hindi, pcs ka full form UPPCS Full Form के साथ साथ हमने आपको PCS के बारे में समूर्ण जानकारी देने की कोशिश की हैं
Conclusion:-
अगर आपको PCS Full Form in Hindi | PCS का मतलब क्या होता हैं |PCS से क्या बनते हैं ? वाली यह post कैसे लगी जिसमे हमने आपको PCS Full form in hindi, PCS full form , PCS का full form के बारे में समूर्ण जानकारी दी हैं
अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न आपको पूछना हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना Question लिख दे हम आपके हर प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं और हमारे बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमे Social Media पर Join करना बिलकुल ना भूले जहाँ पर और भी इनफार्मेशन वाली चीजो discuss कारते हैं Social मीडिया लिंक website पर दिया हैं क्लिक करके फॉलो करें
अगर आपको हमारी यह पोस्ट जानकारी देने वाली लगी हो तो Bell icon को Press करना बिल्कुल ना भूले जिससे आपको इस वेबसाइट से सबंधित जानकारी मिलती रहेगी और यह पोस्ट अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ साझा करना बिलकुल ना भूले आपका एक शेयर किसी की मदद कर सकता उसके लक्ष्य को पाने में तो शेयर करना भी ना भूले .
यह भी पढ़े :- Some Interesting Facts About India भारत के बारे में रोचक तथ्य
यह भी पढ़े : – Some Amazing Facts About Love प्यार के बारे में रोचक तथ्य