...
Home Information Facts about love in Hindi प्यार के बारे में कुछ Interesting facts,मजेदार...

Facts about love in Hindi प्यार के बारे में कुछ Interesting facts,मजेदार बातें

Facts about love in Hindi, love facts in hindi, love क्या हैं love facts क्या हैं आल अबाउट love facts in hindi

हेलो दोस्तों आप लोगों का hindihubby.com मे हार्दिक स्वागत है।(facts about love in Hindiप्यार के बारे में कुछ facts about love in Hindi,मजेदार बातें) आप लोगों के प्यार को देखते हुए।आज मैं आप लोगों के साथ कुछ बहुत ही intresting facts के बारे में बात करने वाला हू।

आप मेरी post का title टॉपिक (Amazing facts in Hindi about love प्यार के बारे में कुछ Interesting facts,मजेदार बातें) देखकर समझ गए होंगे कि आज हम प्यार के कुछ intresting facts about love  के बारे में बात करेंगे।  

आप सभी लोग  किसी ना किसी से Love  जरूर करते होंगे।  हमारी आज  की generation काफी  आधुनिक हो गई है। आजकल के Youth मे  एक चीज common होती है और वह है  प्यार करना।  आज मैं आप लोगों को कुछ काफी मजेदार Love facts in hindi  के बारे में बताऊंगा। 

जो शायद ही किसी को पता होगी।  चलिए प्यार के देवता कामदेव का नाम लेकर हम शुरू करते हैं।  यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आपको यह love facts, amazing facts in hindi about love जरूर पढ़ना चाहिए।यहां आपको प्यार के बारे में बड़ी ही मजेदार मजेदार बातें देखने को मिलेंगी।   

यह भी पढ़े :- bpsc क्या होता हैं bpsc full form in hindi

Facts About Love in Hindi | Amazing Facts about Love :-

  1. नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा I Love You  बोला जाता है।  परंतु expect  कितना होता है, यह नहीं पता  होता है।😆😆😆😆
  2. Love को Denote  करने के लिए 1250  सन  मे Heart Symbol  का use  होना start  हुआ था ।💕💕💕
  3. अगर आपको love💓💓  होता है तो उसके बाद  कम से कम आप दो दोस्तों से दूर हो जाते हैं, यह फैक्ट माना जाता है
  4. आपका दिमाग तब कम काम करता है, जब आप Romance के Mood मे होते हैं, उस टाइम आपका दिल काम करता है, आप कोई भी चीज दिल से सोचते हैं। 💝💝
  5.  किसी भी person  को पसंद करने में हमें सिर्फ कुछ ही पल लगते हैं, कुछ ही पलों में हम यह जान जाते हैं कि वह person अच्छा है या नहीं
    Scientist का मानना है कि Love  के बाद इंसान के दिमाग में Love एक ऐसी Place  बना लेता है, जहां उसे  काफी  परमसुख की  अनुभूति होने लगती है,  यह बिल्कुल उसी तरह की feelings  होती है जैसा एक person  को नशा करने के बाद  अनुभव होता है। 😆😆😆😆
    Life मे  प्यार की अपनी एक Value  होती है, अगर किसी की Life मे  प्यार नहीं है, तो वह अवसाद और अकेलेपन का मसूर करने लगता है।
    Scientific  रूप से यह proof  हो चुका है कि यदि कोई person  प्यार में पढ़ता है तो, व्यक्ति  का मन काम करने में बिल्कुल भी नहीं लगता है  उसका काम पर ध्यान नहीं लगता है।  जिसकी वजह से उसकी काम करने की क्षमता में कमी आ जाती है। 
    Common People मे Love Marriage  की शुरुआत 18वीं सदी से हुई थी।💘💘💘💘
  6. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में करीब 30 से 35 लाख People रोजाना अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते  हैं। 

Some Funny Types Interesting facts about Love:-

  1. Internet से पहले LOL का मतलब होता था Lots Of Love. 
  2. जो लोग Online Love मे पड़ते है उनमें से 23 प्रतिशत Couple Future मैं जा कर एक दूसरे से शादी कर लेते हैं।😆😆😆 
  3. एरीजोना नामक शहर मे  2014 में एक कैदी Valentide Day के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेल तोड़कर भाग गया था।💞💞💞 4. प्यार के चक्कर में 52 प्रतिशत लड़कों को ज्यादा टाइम मार खानी पड़ती है।और अपने Partner के नखरे उठाने पड़ते हैं😅😅😅
  4. 89 प्रतिशत लड़के/लड़कियां अपने पार्टनर को बाबू,सोना,जानू,मानू  कह कर बुलाते हैं।  जो कि बहुत ही फनी होता है, और पार्टनर को काफी अच्छा लगता है। 😅😅😅😅😅
  5. रिसर्च के अनुसार ज्यादातर Handsome  लड़के या तो सिंगल रह जाते हैं या तो वह अपने प्यार में फेल हो जाते हैं।  7. किसी इंसान के प्यार में पड़ने के लिए  केवल 4 मिनट ही काफी हो जाता है। 
  6. सुबह अपनी बीवी को किस करने वाले लोग कम से कम 5 साल ज्यादा जीते हैं। भाई यह तो बहुत ज्यादा हो गया कुछ ज्यादा ही Funny हो गया। 
  7. अपने लवर को गले लगाना पेन किलर जैसा काम करता है इससे आपके मन का Stress और टेंशन दूर हो जाता है।  भाई मारो मुझे मारो तब डॉक्टर की क्या जरूरत है।
  8. ज्यादातर Survey मे यह पाया गया है कि Single Girl/Boy Silent Lover होते हैं वह अपना लव express नहीं कर पाते हैं  इसीलिए वह सिंगल रह जाते हैं। 

Top Facts About Love in Hindi  (मजेदार फैक्ट):-

  1. Couplesशुरुआत में जितना ज्यादा एक दूसरे को आई लव यू बोलते हैं, वहीं यदि वही ज्यादा समय एक दूसरे के साथ मिटाने लगेंगे तो वह I Love You बोलना उतना ही कम कर देंगे बोलना उतना ही कम कर देंगे।
  2. हमें कई सारे सर्वे के आधार पर या पता चलता है की किसी लड़के को प्यार में पड़ने के लिए मात्र 3 दिन लग सकते हैं पर किसी लड़की को प्यार में पड़ने के लिए 18 दिन या उससे ज्यादा भी लग सकते हैं। 
    जब किसी पर्सन को  प्यार से डर लगने लगता है तो उसके इस डर को हम साइंटिफिक वे में Philophobia कहते हैं।😮😮😮😮 4. साइकोलॉजि सर्वेयर कहता है कि आप जितना अपनी फीलिंग को जितना दब आएंगे प्यार उतना ही बढ़ता जाएगा।
  3. Love  इंसान के दिमाग पर Drugs  कि नशे की तरह कार्य करता है। Guys तभी फिल्मों में कहा जाता है प्यार एक नशा है।
     प्यार केवल इंसान नहीं जानवर भी करते हैं।मैं बात करना चाहता हूं हंस कि इंसानों की तरह हंस भी पूरी जिंदगी एक ही  लाइफ पार्टनर के साथ रहते हैं और अगर इनमें से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो दूसरों की मरने की संभावना अधिक हो जाती है।  
  4. प्यार को लेकर काफी सर्वे हुए हैं जिनका यह कहना है कि प्यार में धोखा देने वाले लोगों का IQ लेवल  काफी कम हो जाता है। 😅😅😅😅😅
    यदि किसी Couples  का ब्रेकअप हो जाता है, तो पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा दर्द होता है परंतु पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा सहनशक्ति ज्यादा होती है इसलिए वह सह लेते हैं। 
    इस दुनिया में ऐसा  कोई भी Couples  नहीं है जिन की आपस में लड़ाई ना हुई हो और जीन के बीच के बीच लड़ाई या नहीं होती हो,काफी लोग यह कहते हैं कि जहां लड़ाई होती है वही प्यार भी होता है।  और जहां प्यार होता है वहां लड़ाई ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती है। 
  5. यदि आप किसी person के बारे में  ज्यादा बात करते हैं तो यह संभावना बन जाती है कि आप उनके प्यार में पड़ सकते हैं।
    सर्वे के अनुसार 18 से 21 उम्र के व्यक्तियों को ब्रेकअप में ज्यादा दर्द होता है। 
    काफी लोग चैट करते वक्त उस व्यक्ति का जल्दी रिप्लाई देते हैं जनसेवा काफी प्यार करते हैं। 
    जब हमें किसी व्यक्ति से प्यार होता है तो हमारा दिमाग उस समय कुछ नहीं करता है बस  वह एक Chemical Realise करता है।    

आज हमने क्या सिखा:-

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। मेरी Amazing Facts in hindi about love,Interesting facts about love | Facts about love in hindi वाली यह पोस्ट आपको काफी मजेदार लगी होंगी और आपको इसे पढ़ने में काफी मजा आया होगा।अगर आप ऐसे और मजेदार Intresting facts पढ़ना पसंद करते हैं तो मुझे नीचे Comment Box मैं अपना सुझाव दें। 😅😅😅😅

यह भी पढ़े :- क्रिप्टो वॉलेट क्या हैं क्या क्रिप्टो भविष्य हैं ?  

यदि आपको मेरी यह पोस्ट सच में पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और मुझे ढेर सारा प्यार दे एक बात और भाइयों और उनकी बहनों कमेंट करना ना भूलना।  मैं आगे भी आपको ऐसे ही ढेर सारी मजेदार बातें लाया करूंगा अगर आप मेरे साथ बना रहना चाहते हैं तो मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें या फॉलो करें अपनी ईमेल आईडी देकर मेरे आने वाले हर पोस्ट की जानकारी आपको आपके ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।   

RELATED ARTICLES

Realme का मालिक कौन हैं यह कहाँ की कंपनी हैं

यदि आप Realme को इस्तेमाल करते हैं तो क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर Realme Ka Malik kaun hai यह...

Bajaj Company का मालिक कौन हैं किस देश की कंपनी हैं

 आज हम आपको Bajaj Company ka Malik kaun Hai Bajaj Company का सीईओ कौन है यह किस देश की कंपनी है जैसे...

Myntra का मालिक कौन हैं किस देश की कंपनी हैं

क्या आप जानते हैं Myntra का मालिक कौन है कहां की कंपनी है। Myntra का सीईओ कौन हैं अगर नही तो आज...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

एक बिटकॉइन की क्या कीमत हैं Today Bitcoin Price in India मूल्य, चार्ट, मार्केटकैप 2022

आज बिटकॉइन की कीमत क्या चल रही हैं Bitcoin Price Today, Bitcoin ki kimat, Bitcoin Price in India, Bitcoin Price Live Chart,...

Lucknow Super Giants का Owner कौन है? LSG का मालिक कौन हैं 2023

Lucknow Super Giants ka Malik kaun hai, LSG Ka malik kaun hain, LSG Ka Owner, LSG Team ka malik kaun hai, Lucknow...

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं

Chatgpt kya hai, Chatgpt se paisa kaise kamaye, Chatgpt kaise kaam karta hai,चैट  जीपीटी से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, चैट...

Instagram का Password कैसे पता करें Instagram Account का Password कैसे निकाले

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Instagram Ka Password Kaise Pata kare तो आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से...

Recent Comments

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.