Akasa Air का मालिक कौन हैं Akasa Air Founder कौन हैं कहाँ की कंपनी हैं

0
1686
Akasa Air ka Malik kaun hai

अभी जल्द ही एक नई एयर लाइन का उद्घाटन किया गया है जिसका नाम Akasa Air हैं। क्या आपको पता है अकासा एयर का मालिक कौन है(Akasa Air ka Malik kaun hai)? अकाशा एयर कहां की कंपनी है इसका मुख्यालय कहां है आज अपने इस लेख के मदद से हम आपको अकाशा ईयर से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

अपने ट्रिप को आसान बनाने के लिए लोग एयरलाइन का इस्तेमाल करते हैं इसकी वजह से वह अपने निर्धारित स्थान पर समय अनुसार पहुंच जाते हैं भारत देश में बहुत सी कंपनियां अपने ही एयरलाइन सुविधा प्रदान करती हैं उन्हीं में से एक अकाश एयर भी है जो कि अभी जल्द ही लांच की गई है। यह एक प्रकार की एयरलाइन सुविधा है। यह हमको एयर सर्विस प्रोवाइड करता है।

यह भी पढ़े:- Amazon का मालिक कौन हैं कहाँ की कंपनी हैं ?

Akasa Air का मालिक कौन हैं?

Akasa Air ka Malik राकेश  झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जी हैं। इन्होंने ही इस कंपनी के शुरुआत की है। राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता है। इनको शेयर मार्केट का काफी ज्ञान है और इन्होंने शेयर मार्केट के जरिए काफी इनकम की है। एक शेयर मार्केट इन्वेस्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। राकेश झुनझुनवाला अकाशा एयरलाइन के मालिक हैं।

Akasa Air की Launch Date क्या हैं?:-

अकाशा एयरलाइन की लॉन्च डेट 7 अगस्त 2022 है। अकाशा एयरलाइन की पहली उड़ान 7 अगस्त 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरू की गई है। इसका शुभारंभ देश के विमान मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के द्वारा किया गया है। अकाशा एयर को 7 जुलाई को DGCA के द्वारा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था।

अकाशा एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट 13 अगस्त बेंगलुरु से कोची 19 अगस्त बेंगलुरु से मुंबई और 15 सितंबर चेन्नई से मुंबई के लिए शुरू की जाएंगी इस तरह अकाशा एयरलाइन के जरिए हम नेशनल ट्रैवल कर सकेंगे।

Akasa Air में हिस्सेदारी किसकी ज्यादा हैं?:-

अकाशा एयरलाइन कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा जी की है दोनों लोगों की कुल हिस्सेदारी 45.97 परसेंट तक है। राकेश झुनझुनवाला के बाद इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर्स विनय दुबे के पास है। इनके पास कंपनी के 16.13 परसेंट हिस्सेदारी है। विनय दुबे ही इस कंपनी को चलाते हैं। विनय दुबे के अलावा संजय दुबे नीरज दुबे माधव भटकुली और कार्तिक वर्मा भी इस कंपनी के हिस्सेदार हैं।

Akasa Air का Founder कौन हैं?

अकाशा एयर के फाउंडर विनीत दुबे और आदित्य घोष हैं। और आकाश शायर के असली मालिक राकेश झुनझुनवाला जी हैं। इन तीन लोगों ने मिलकर अकाशा एयर नामक कंपनी की शुरुआत की है जिसका मूल उद्देश्य कम कीमत में लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।

Akasa Air का सीईओ कौन हैं?:-

अकाशा ईयर के सीईओ विनय डूबे हैं इनके ऊपर ही इस कंपनी को चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। और यह कंपनी के पहले सीईओ हैं। विनय दुबे जेट एयरवेज (Jet Airways) और गो एयरवेज (Go Airways) के सीईओ भी रह चुके हैं।

Vinay Dube ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकन एयरलाइंस में की थी वह उसमें ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे उसके बाद उन्होंने मैनेजर के पद पर भी काम किया है।

मैं विनय दुबे जून 2017 में जेट एयरवेज (Jet Airways) के सीईओ बने थे और उसके बाद फरवरी 2020 में इन्होंने वाडिया ग्रुप के गो एयर (Go Air) में सीईओ के तौर पर काम किया और अब यह अकाशा एयर में सीईओ के तौर पर काम करेंगे।

यह भी पढ़े:- Google का मालिक कौन हैं कहाँ की कंपनी हैं ?

Akasa Air कहां की कम्पनी हैं?

Akasha airline भारत देश की कंपनी है इसको माने जाने शेयर मार्केट से संबंध रखने वाले राकेश झुनझुनवाला के द्वारा लॉन्च किया गया है यही इस कंपनी के मालिक हैं। राकेश झुनझुनवाला जी भारत के रहने वाले हैं इसलिए यह कंपनी भारत देश की है।

Akasa Air का Headquartor कहां हैं?

आकाश एयर  का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र में स्थित है। इसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है और यहां से ही इस कंपनी के सारे कार्य किए जाते हैं।

Akasa Air में क्या अलग हैं?:-

अकाशा एयरलाइन अन्य एयरलाइन के मुकाबले काफी अलग होने वाली है इसमें बिजनेस क्लास नहीं दिया गया है और शुरुआत के समय में अकाशा ईयर की उड़ानों को मेट्रो शहरों से छोटे शहरों के लिए दिया गया है। 

Akasa Air मैं यात्रियों को नूडल्स पोहा बिरियानी और सैंडविच जैसे कि नाश्ता दिया जाएगा इस फ्लाइट में खाने को गर्म करने की सुविधा ओवन नहीं होंगे इसलिए यात्रियों को कुछ मिनट पहले अपने भोजन को गर्म पानी में रखने की जरूरत होगी।

Akasha air केवल एक श्रेणी की ही सीटें होंगी इसलिए यह एक बजट एयरलाइन है राकेश झुनझुनवाला जी का कहना है कि यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए बनाई गई है।

Akasa Airline का टिकट प्राइस कितना हैं?

Akasa airline ka ticket price अन्य एयरलाइन के मुकाबले काफी सस्ता है मुंबई अहमदाबाद कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत की जा चुकी है इसलिए इसका न्यूनतम किराया ₹3948 रखा गया है वहीं अन्य एयरलाइन का किराया ₹4262 तक है।

अकासा एयरलाइन की सुविधा जिन जिन शहरों में दी जाएंगी वहां पर भी इनके टिकट प्राइस अन्य एयरलाइन के मुकाबले काफी सस्ते होंगे।

22 जुलाई से कंपनी ने टिकट बुकिंग करना स्टार्ट किया था और कुछ ही घंटों के बाद कंपनी के सारे टिकट बिक गए थे।

यह भी पढ़े:- Flipkart का मालिक कौन हैं कहाँ की कंपनी हैं ?

Akasa Air की टक्कर किनसे हैं।

हालांकि या कंपनियां भी काफी नई है तो इसलिए मार्केट में इसका कंपटीशन काफी बड़े-बड़े लोगों के साथ होने वाला है। जैसा कि हम सब जानते हैं झुनझुनवाला जी की अकाशा का टक्कर टाटा ग्रुप एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो जैसी बड़ी-बड़ी एयरलाइन कंपनियों से है। इंडिगो और एयर इंडिया का लगभग अस्सी परसेंट हिस्सेदारी एविएशन सेक्टर में है।

एयर इंडिया और इंडिगो काफी बड़ी कंपनियां है और यह इंडिया में काफी पॉपुलर  तो है ही उसके साथ ही इंटरनेशनल में भी पॉपुलर हैं।

 Akasa Air को इन सभी कंपनियों के बराबर आने के लिए अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करनी पड़ेगी और उन को खुश करना होगा जिसके बाद ही यह इंडिगो और एयर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी।

Akasa Air के लिए चुनौतियां क्या हैं?

Akasa Airline के काफी बड़ी चुनौतियां हैं यह एविएशन सेक्टर से संबंध रखती है। इस सेक्टर में टिकट के मूल्य काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

इस एयरलाइन ने पहले से ही अपने टिकट प्राइस अन्य कंपनियों से कम रखे हैं इसलिए इसे इंडस्ट्री में बने रहने के लिए अपने टिकट प्राइस पर खासकर ज्यादा ध्यान रखना होगा। 

उसके साथ ही विमानों के इंधन रेट में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है उसका भी ध्यान रखना होगा। अकाशा एयरलाइन को अपने कस्टमर के लिए अच्छी सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करनी होगी जिससे कि उन्हें कोई परेशानी ना हो।

आज हमने क्या जाना

आज अपने इस लेख के माध्यम से हमने आपको Akasa Air ka Malik kaun hai यह किस देश की कंपनी है और Akasa Air Founder kaun hai इसके बारे में बताया हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हमारा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि हम अपने पाठकों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कर सकें। अगर आप अकासा एयर के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो आप Akasa Air Wikipedia पर जा सकते हैं, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें।

यह भी पढ़े:- Amazon का मालिक कौन हैं कहाँ की कंपनी हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here