Home Internet TPIN क्या होता है? TPIN कैसे जनरेट करें 2024 Best Guide

TPIN क्या होता है? TPIN कैसे जनरेट करें 2024 Best Guide

नमस्कार दोस्तों आप लोग को कहा हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको TPIN क्या होता है? TPIN FullForm, TPIN Kaise Generate Kare, TPIN Kaise Change kare से जुड़ी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं. TPIN एक 6 अंक का सीक्रेट पिन कोड होता है जिसका इस्तेमाल कस्टमर ऑथेंटिसिटी वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल अधिकतर शेयर मार्केट से जुड़े एप्स पर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है.

TPIN क्या होता है?(TPIN kya Hota Hai)

TPIN एक प्रकार का 6 अंकों का एक पिन कोड होता है जो शेयर मार्केट से जुड़े एप्स का एक्सेस पाने के लिए किया जाता है, TPIN, CDSL द्वारा प्रदर किया गया 6 अंकों का कोड है जिसका इस्तेमाल हम शेयर मार्केट में शेरों की लेनदेन के लिए करते हैं. TPIN के कोड शेर और कस्टमर की प्राइवेसी को सुरक्षा प्रदान करने में काफी सहायता करते हैं. TPIN के बिना कोई भी कस्टमर अपने शेयर ना तो ऑनलाइन खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है.

TPIN का फुल फॉर्म क्या है?

TPIN, CDSL एक के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सिक्योरिटी कोड है जो की 6 अंकों की होती है. TPIN का फुल फॉर्म इंग्लिश में- Transaction Personal Identification Number होता है.

TPIN Full Form in Hindi- लेनदेन व्यक्तिगत पहचान संख्या

जिस तरह हम बिना MPIN की सहायता से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते हैं ठीक उसी तरह अगर आप किसी भी शेर को खरीदना चाहते हैं या उसका एक्सेस पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको TPIN की जरूरत पड़ती है जितने भी ब्रोकर और शेयर मार्केट में लेनदेन करने वाले पार्टी से पेट होते हैं सभी के पास CDSL TPIN अवश्य होना चाहिए.

TPIN जनरेट कैसे करें? ( TPIN kaise Generate kare)

TPIN kaise Generate kare:-अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और ट्रेडिंग का उपयोग करते हैं तो आपके पास TPIN होना अनिवार्य है जिसे जून 2020 में सेबी के द्वारा लागू किया गया था. TPIN हर एक कस्टमर के पास होता है जिनका फोन नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड है उन्हें CDSL के द्वारा TPIN उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया गया था. अगर आपकी पास किसी भी वजह से पी नहीं प्राप्त हुआ है तो आप उसको सोता ही खुद जनरेट कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा और आप बड़ी आसानी से अपना TPIN घर बैठे जनरेट कर सकते हैं

Step 01:- नई TPIN https://edis.cdslindia.com/home/generatepin जनरेट करने के लिए Link पर क्लिक करें.

Step 02:- अपना Pan Number और BO ID Enter करें उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें.

Step 03:- नेक्स्ट बटन क्लिक करने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे आप वहां पर दर्ज करें

Step 04:- ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा 6 Digit का TPIN भेज दिया जाएगा.

TPIN कैसे बदले? (TPIN Change Kaise kare)

अगर आप अपना TPIN और नंबर किसी वजह से भूल गए हैं और बदलना चाहते हैं तो इसको आप बहुत ही आसानी से नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके खुद ही बदल सकते हैं.

Step 01:- CDSL की ऑफिशल वेबसाइट https://www.cdslindia.com पर जाएं

Step 02:- होम पेज पर ऊपर दिए गए Login Icon पर क्लिक करें

Step 03:- लोगों पर क्लिक करने के बाद आपको तीसरे नंबर पर Change eDIS TPIN का ऑप्शन मिलेगा उसे पर Click कर दें और उसके बाद लोगों पर क्लिक कर दें.

Step 04:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना Pan Number और BO ID Number इंटर करना होगा इसको टाइप करने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दें.

Step 05:- नेक्स्ट बटन क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसको आपको इंटर करना होगा और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 06:- अब आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी नया पिन बना सकते हैं New TPIN पिन जनरेट करना होगा कोई भी 6 नंबर का डिजिट अपने अनुसार चुन ले.

Step 07:- TPIN बना लेने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए एक बार फिर से New TPIN को इंटर करना होगा इसके बाद आपका TPIN PIN बदलकर नया TPIN बन जाएगा.

इस तरह आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना TPIN बदल सकते हैं और नया पिन जनरेट कर सकते हैं. यह उम्मीद करते हैं कि आपको TPIN kaise Change Kare के बारे में पता चल गया होगा

TPIN के फायदे (TPIN Benefits in Hindi)

अगर आप शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से संबंध रखते हैं तो आपके लिए TPIN बहुत ही जरूरी है इसके कुछ फायदे हैं जो कि हमने नीचे विस्तार से बताए हुए हैं:-

  • TPIN Customer के डिमैट अकाउंट और डाटा को काफी सुरक्षित रखता है.
  • TPIN के बिना कोई भी बीना की इजाजत के आपके अकाउंट से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है.
  • TPIN भूलने या किसी अन्य कारण की वजह से आप बड़ी ही आसानी से New TPIN जनरेट कर सकते हैं.
  • TPIN होने की वजह से कोई भी ब्रोकर कस्टमर से फ्रॉड नहीं कर सकता है
  • TPIN कस्टमर के शेर और डाटा को डबल सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है से कस्टमर की शेर की प्राइवेसी काफी हद तक सुरक्षित हो जाती है

TPIN कैसे प्राप्त करें?

TPIN प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से TPIN जनरेट कर सकते हैं. TPIN प्राप्त करने के लिए आपको CDSL की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना डिमैट अकाउंट नंबर और पैन नंबर दर्ज करके अपना TPIN Generate या TPIN बदल सकते हैं इसके लिए आपके ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप बड़ी आसानी से अपना TPIN प्राप्त कर सकते हैं

मैं अपना TPIN नंबर कैसे प्राप्त करूं?

डिजिटल सेवा उपलब्ध होने के कारण अब आप अपना TPIN नंबर बड़ी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जो कि हमने ऊपर बताया है जैसे की TPIN कैसे जनरेट करें TPIN नंबर कैसे बदले इसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपना TPIN नंबर प्राप्त कर सकते हैं

TPIN का उपयोग क्या है?

TPIN का इस्तेमाल शेयर मार्केट में किया जाता है जब किसी व्यक्ति को शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए अप का इस्तेमाल करना होता है तब वहां पर TPIN की जरूरत पड़ती है. TPIN का उपयोग Grow, Upstox, Angel Broking जैसे ऐप्स में किया जाता है.

इन एप्स पर व्यक्ति को सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है उसके बाद ही वह स्टॉक को खरीद या सेल कर सकता है जब कस्टमर अपने Share को खरीदना या बेचता है तो उसके लिए उसको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए TPIN की आवश्यकता पड़ती है TPIN डालने के बाद ही उस कस्टमर का अकाउंट वेरीफाई होता है और वह उसके बाद ही किसी भी Share को खरीद या सेल कर सकता है

आज हमने क्या सीखा:-

आज अपने इस लेकर के माध्यम से मैंने आपको TPIN क्या होता है? TPIN कैसे जनरेट करें? TPIN कैसे बदलें जैसे अन्य विषयों की जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Tpin kya hota hai, tpin full form in Hindi आदि के बारे में बताया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों जो शेयर मार्केट से संबंध रखते हैं उन्हें जानकारी प्रदान करने के लिए अवश्य शेयर करें ताकि वह भी फ्रॉड से बच सके और अपने शेयर मार्केट अकाउंट को Secure कर सके.

यह भी पढ़ें:- Phonepay का मालिक कौन है?

यह भी पढ़ें:- यूट्यूब पर किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं?

FAQ(Frequently Asked Questions):-

TPIN को किसने लागू किया था?

सेबी के द्वारा tpin को लागू किया गया था

TPIN कितने नंबर का होता है?

TPIN 6 डिजिट का होता है

TPIN को कब लांच किया गया था?

TPIN कोई 1 जून 2020 को लांच किया गया था.

TPIN कैसे जनरेट करें?

CDSL की ऑफिशल वेबसाइट की सहायता से आप अपना TPIN जनरेट कर सकते हैं.

TPIN के लिए क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

TPIN के लिए आपको Pan Number और BO ID (डिमैट अकाउंट नंबर) की जरूरत पड़ती है

RELATED ARTICLES

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

Indus App Store क्या है? Indus App Store कैसे डाउनलोड करें? (2024)

Indus App Store Kya Hai, Indus App Store in Hindi, कैसे डाउनलोड करें? Indus App Store vs Google Appstore, Indus Appstore ka...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye? व्यूज बढ़ाने का Best Guide (2024)

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye, youtube par subscriber kaise badhaye free, youtube par subscriber kaise badhaye Best Guide 2024.

Recent Comments