Home Technology kyc kya hai क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण जानिए Kyc मे क्या-...

kyc kya hai क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण जानिए Kyc मे क्या- क्या होता है |Kyc Full Form

kyc kya hai, Kyc Full form in hindi, What is kyc, How to update kyc, Kyc meaning in hindi, Kyc kya hota h, kyc kaise kare

आज मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताऊंगा की kycक्या है। आजकल हम जब भी किसी बैंक और फाइनेंसियल  इंस्टीट्यूशंस मैं किसी भी कार्य के लिए जाते हैं तो हमें केवाईसी जैसे शब्द सुनने को अक्सर मिल जाते हैं। 
यदि  हम नए ग्राहक होते हैं,तो हमें केवाईसी के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है।  और हम चिंतित हो जाते हैं ,आपकी  इसी चिंता को दूर करने के लिए आज  मैंने यह पोस्ट लिखी है।

kyc क्या है? (Kyc Full Form in Hindi)

जब हम कोई भी पैसे संबंधित कार्य करने जाते हैं तो ज्यादातर हमें बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन के द्वारा kyc शब्द सुनने को मिलता है यह लोग अपने  कस्टमर की पहचान और उसके एड्रेस को फीड करने के लिए केवाईसी का उपयोग करते हैं।
केवाईसी का मतलब (Know Your Customer) होता है।यह केवाईसी का फुल फॉर्म भी होता है।  जब आप बैंक में अपना कोई अकाउंट open करवाते है तो वहां पर आपको kyc केवाईसी की जरूरत पड़ती है। 
सरल शब्दों में कहें  तो जब हम कोई भी नया कार्य करने जाते हैं बैंक से संबंधित तो अपने कस्टमर यानी आप की पहचान के लिए बैंक कुछ डॉक्यूमेंट मांगता है और यही डॉक्यूमेंट या दस्तावेज केवाईसी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज कहलाते हैं।
जब आप कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे का लेन देन करते हैं तो या कोई भुगतान करते हैं तो वहां पर भी आपको केवाईसी की जरूरत पड़ती है 
After that जब हम अपने मोबाइल के लिए नया सिम कार्ड लेने जाते हैं तो हमारी पहचान के लिए आधार कार्ड verification करते हैं।  इसमें methods को भी हम केवाईसी कहते हैं
हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि मान लीजिए यदि आपका अकाउंट बंद हो गया है
यानी अकाउंट निष्क्रिय हो गया है तो बैंक आपके अकाउंट को फिर से ओपन करने के लिए आपके केवाईसी डॉक्युमेंट्स मांगता है।  तो अब मैं उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे की kyc  क्या होता है। Full Form Of Kyc

kyc मैं सरकार के नियम:-

  1. सरकार ने kyc के लिए अनेक नियम बनाए हैं जिनमें से हम आपको कुछ नियम यहां बता देते हैं, जैसे:-
  2. kyc खाताधारक बिना किसी पूछताछ के अपने बैंक खाते में 5000 से अधिक रकम जमा करा सकते हैं
    सरकार ने व्यक्त की पहचान के लिए छह प्रकार के डाक्यूमेंट्स को केवाईसी के लिए प्रमाणित दस्तावेज के तौर पर एलाऊ किया है।
    यदि आपने एक बार केवाईसी डॉक्युमेंट्स बैंक में जमा करा दिया है तो वही बैंक आपकी पहचान को प्रूफ करने के लिए  एक इंपॉर्टेंट समय के बाद दोबारा केवाईसी अपडेट करने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की requirements कर सकता है।

kyc मे क्या- क्या होता है ?

आपने यह तो जान लिया कि केवाईसी क्या होता है अब मैं आपको यह बताता हूं कि kyc  में क्या-क्या होता है । इस documents मैं आपको कुछ प्रूफ देने पड़ते हैं जैसे:

  1. आपका ID Proof 
  2. आपका Address  और Phone Number जो कि आपका हमेशा चालू रहे।
  3. आपका current का Passport Size फोटो
  4. आप अपने Identity और Address Proof  मैं से कोई भी Valid ID Proof जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या आधार कार्ड लगा सकते हैं।

अब मैं पूरी तरह समझ सकता हूं कि  आपको Kyc  क्या है या तो समझ आ ही गया होगा।

kyc क्यों है इतनी महत्वपूर्ण ?:-

आप Kyc  क्या है, यह तो जान गए हैं।  परंतु यह हमारे लिए इतनी आवश्यक क्यों होती है अर्थात इतनी महत्वपूर्ण क्यों होती है या अभी जाना हमारे लिए आवश्यक हो जाता है। kyc हमारे लिए  बहुत महत्वपूर्ण है। 
बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन  के लिए kyc का  महत्व बहुत बढ़ जाता है,  क्योंकि  इस Technique  के अनुसार कस्टमर के  आवेदन और उसकी identification की पहचान होती है और इस बात को लेकर बैंक और वित्तीय संस्था  अस्वस्थ हो जाते हैं
कि जो भी Documents  दिए गए हैं।  वे Documents  वास्तविक हैं। 
ऐसा करने के बाद किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी  से बचा जा सकता है और उसे रोका भी जा सकता है।  केवाईसी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है क्योंकि  इसके अनुसार व्यक्त की वास्तविक पहचान हो जाती है।

यह भी पढ़े:- Dom का फुल form क्या होता हैं ? 

kyc कैसे करें ? Step by Step Guide:-

सभी बैंक आजकल अपने कस्टमर के खातों का वेरिफिकेशन कर कर उन्हें अपडेट करने का का कार्य करते रहते हैं इसके लिए उन्हें कस्टमर का केवाईसी करना होता है। जिसके लिए कस्टमर को  kyc Application Form  भरने के लिए कहा जा रहा है।
अगर आपके पास बैंक खाता है तो आपके पास भी बैंक के द्वारा आपके  फोन नंबर या ईमेल एड्रेस या एसएमएस के द्वारा कोई सूचना आई होगी। तो जल्दी कीजिए।अपने नजदीकी  बैंक शाखा पर जाकर kyc Application Form  लेकर उसे भर दें ।
केवाईसी के लिए  जो दस्तावेज जरूरी होते हैं वह भी जमा करवाएं।  यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट होल्ड भी किया जा सकता है। बैंकिंग शाखाओं का कहना है  कि जब भी यह अपडेट किसी खाता धारक पर भेजी जाती है
तो वह तत्काल इसका निवारण कर सकता है अन्यथा उसका बैंक खाता होल्ड किया जा सकता है।  केवाईसी करना बहुत आसान होता है। 

 Conclusion:-

यदि आपको kyc kya hai|kyc Full Form Vali  मेरी  यह ब्लॉग पोस्ट  पसंद आई हो तो  मुझे कमेंट  करें।  ताकि मैं आपके लिए आगे भी ऐसे  ही पोस्ट लिखता रहूं और आपको जानकारी देता रहा हूं। यदि आप मेरे इस ब्लॉग से जुड़ना चाहते हैं तो मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें यहां पर सब्सक्राइब करना बहुत ही आसान है आपको केवल अपना ईमेल आईडी देना पड़ेगा। 

आज हमने क्या सिखा:-

आज अपने इस लेख की मदद से मैंने आपको KYC kyc kya hai, Kyc Full form in hindi, What is kyc, How to update kyc, Kyc meaning in hindi से सम्बंधित सभी सवालो का जवाब का देने कोशिश की हैं हमने आपको KYC के बारे में साडी जानकारी अपने इस लेख की मदद से दिया हैं

अगर आपको हमारा यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को साथ जरुर साझा करें ताकि उन्हें भी KYC क्या हैं कहाँ इस्तेमाल होती हैं जैसे सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर मिल सके अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पुच सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
 

RELATED ARTICLES

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

Paytm Fastag Deactivate कैसे करें 29 फरवरी से पहले पेटीएम Fastag Close कैसे करें 2024 Best Guide

Paytm Fastag Close Kaise kare, Paytm Fastag deactivate kaise kare, Paytm fastag band kaise kare, How to close paytm Fastag in hindi...

Amazon का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है? (2024)

Amazon का मालिक कौन है?वर्तमान समय में जितनी भी कंपनियां दुनिया भर में कार्यरत हैं उनका एक मालिक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye? व्यूज बढ़ाने का Best Guide (2024)

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye, youtube par subscriber kaise badhaye free, youtube par subscriber kaise badhaye Best Guide 2024.

Recent Comments