Home Internet Indus App Store क्या है? Indus App Store कैसे डाउनलोड करें? (2024)

Indus App Store क्या है? Indus App Store कैसे डाउनलोड करें? (2024)

Indus App Store Kya Hai, Indus App Store in Hindi, कैसे डाउनलोड करें? Indus App Store vs Google Appstore, Indus Appstore ka malik kaun hai, Indus App Store Download link, What is Indus App Store.

नमस्कार दोस्तों आप लोगों का HindiHubby में स्वागत है आज हम Indus App Store क्या है? Indus App Store का मालिक कौन है? Indus App Store कैसे डाउनलोड करें इन सभी प्रश्नों के उत्तर अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने वाले हैं.

फोनपे के द्वारा 21 फरवरी 2023 को गूगल App Store को टक्कर देने के लिए एक नया Play Store लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Indus App Store है. PhonePe के द्वारा इस ऐप को 12 इंडियन भाषा में लॉन्च किया गया है आज हम अपने इस आर्टिकल के मदद से आपको बताएंगे कि आप इस स्वदेशी एप स्टोर का फायदा कैसे उठा सकते हैं.

भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप डाउनलोड करने के लिए लोग गूगल प्ले स्टोर की मदद लेते है उसको देखते हुए Google Play Store को टक्कर देने के लिए 21 फरवरी को Wallmart की फिटेक कंपनी फोनपे ने भारत में Made in India एप स्टोर को लॉन्च कर दिया है तो लिए चलिए आज हम Indus App Store के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

Indus App Store को कब लांच किया गया?

Indus App Store Launch Date:-Indus एप स्टोर को Phonepe के द्वारा भारत में 21 Feb 2024 को लांच कर दिया गया है, गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने के लिए इसे वॉलमार्ट की Fintech कंपनी फोनपे के द्वारा लॉन्च किया गया है, आने वाले समय में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह ऐप स्टोर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Indus App Store भारत में लांच होने के बाद भारत के एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक और विकल्प हो गया है जैसा कि अभी तक किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना पढ़ता था और अब उनके लिए एक नया ऑप्शन मार्केट में लॉन्च हो गया है हालांकि यह देखना पड़ा दिलचस्प होगा कि क्या यह गूगल प्ले स्टोर को टक्कर दिए पता है?

Indus App Store क्या है?

Indus App Store Kya Hai:- गूगल प्ले स्टोर की तरह ही या एक प्रकार का App Store है जिसकी मदद से आप Android Apps को बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर की तरह ही आप इसमें हर केटेगरी से रिलेटेड ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं

कंपनी ने फोनपे के द्वारा एक बयान मियां बताया है कि Indus App Store मैं आपको 45 कैटेगरी के 2 लाख से भी ज्यादा एप्स मौजूद मिलेंगे और इतना ही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स अपने इस एप्स को अपनी स्थानीय भाषा में भी डाउनलोड कर पाएंगे अभी के समय में कंपनी ने बताया है कि 12 भाषाओं में इस ऐप स्टोर को लांच किया गया है जिसकी वजह से यह 95% भारतीयों तक पहुंचाई जा सकती है.

Indus App Store कैसे काम करता है?

Indus App Store Kaise kaam karta hai:- Indus App Store अभी के समय में गूगल प्ले स्टोर के जैसा ही एक ऐप स्टोर है अगर आप इस ऐप स्टोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट से Indus App Store को डाउनलोड करना होगा.

अगर आप कोई पार्टिकुलर Apps अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Indus App Store इस्तेमाल कर सकते हैं यह Google Play Store की तरह ही काम करता है और काफी यूजर फ्रेंडली है. गूगल प्ले स्टोर में जाकर App Search करके उसको इंस्टॉल करते हैं ठीक उसी तरह आप Indus App Store पर जाकर इसमें Apps सर्च करके उसको अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.

Indus App Store का सबसे बड़ा फायदा यह है जो कि उसे Google Play Store की तरह लोगिन करने के लिए Gmail ID की ही जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी Indus App Store पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.

Indus App Store का मालिक कौन है?

Indus App Store Ka Malik Kaun Hai:- Indus App Store का मालिक Wallmart की फिटेक कंपनी PhonePe है हो हो हो हो गया होगा जो की भारत की कंपनी है, इसको फोनपे के द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है, हालांकि यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या यह गूगल जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर दे पता है कि नहीं क्या एंड्रॉयड के मार्केट में या गूगल का दबदबा काम कर सकता है,

Indus App Store का CEO कौन है?

Indus App Store किसी और समीर निगम और राहुल चारी जो की PhonePe के मालिक हैं वही है इन लोगों ने मिलकर ही इस ऐप स्टोर को लांच किया है जो की आने वाले समय में काफी पॉपुलर माना जा सकता है क्योंकि यह गूगल के बाद दूसरा एप स्टोर है जो यूजर को अपने एंड्रॉयड फोन में एप्स को डाउनलोड करने की सुविधा देने वाला है,

तत्काल समय में फोनपे के लगभग 280 मिलियन यूजर हैं इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इनके द्वारा लांच किए गए एप स्टोर के भी यूजर्स काफी तेजी से बढ़ाने वाले हैं.

Indus App Store को कैसे डाउनलोड करें?

Indus App Store अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आप अपनी स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से इस ऐप स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 01:- सबसे पहले Indus App Store की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

Step 02:- वेबसाइट ओपन होने के बाद Right Side Upper Corner पर Download Now बटन पर क्लिक करें.

Step 03:-इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगी उसे पर Download Anyway पर क्लिक कर दें

Step 04:-उसके बाद आपके में स्मार्टफोन में Indus App Store की APK File डाउनलोड हो जाएगी.

Step 05:- APK File Download होने के बाद उसे पर क्लिक करके Open क्लिक करें ताकि यह ऐप ऐप स्टोर आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो सके.

Step 06:- Chrome से एक पॉप अप नोटिफिकेशन आएगा Instal Unknown Apps उसको आलो कर दें और इस ऐप स्टोर को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले.

Step 07:- Congrulation अपने अपने स्मार्टफोन में Indus App Store इंस्टॉल कर लिया है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Indus App Store vs Google App Store?

Indus App StoreGoogle Play Store
यह ऐप स्टोर भारत का अपना स्वदेशी एप स्टोर हैयह ऐप स्टोर भारत का अपना स्वदेशी एप स्टोर नहीं है यह अमेरिका का है
इस ऐप स्टोर पर Developers से कोई एक्स्ट्रा चार्ज या ऐप को लॉन्च करने के लिए फीस नहीं ली जाती हैइस ऐप पर डेवलपर से अपने ऐप को लॉन्च करने के लिए फीस ली जाती है
Indus App Store अगले 1 साल तक डेवलपर्स के लिए बिल्कुल फ्री हैया एप डेवलपर के लिए फ्री नहीं है Paid ऐप है
इसके अलावा डेवलपर को इस ऐप स्टोर के जरिए कमाई गई रिवेन्यू पर पहले साल में कोई कमीशन नहीं देना पड़ेगाइस ऐप पर डेवलपर को कमाई की गई रेवेन्यू में से कुछ प्रतिशत गूगल को देना पड़ता है

आज हमने क्या सीखा:-

आज अपने इस आर्टिकल की मदद से मैंने आपको  Indus App Store Kya Hai, Indus App Store in Hindi, कैसे डाउनलोड करें? Indus App Store vs Google Appstore, Indus Appstore ka malik kaun hai, Indus App Store Download link, What is Indus App Store से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास किया है यह भारत में लॉन्च हो चुका है और अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को बड़ी ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जानकारी भर लगा होगा,

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें और हर किसी को अपनी स्वदेशी एप स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें.

FAQ (Frequently Asked Question):-

Indus App Store भारत में कब लांच हुआ है?

Indus App Store भारत में 21 फरवरी 2024 को लांच हुआ है.

Indus App Store किस देश की कंपनी है?

Indus App Store भारत देश के कंपनी है और इसको फोनपे के द्वारा बनाया गया है और भारत में लॉन्च किया गया है.

क्या हम Indus App Store को एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां आप इस ऐप स्टोर को अपने स्मार्टफोन में बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट Indus App Store पर जाना होगा

Indus App Store गूगल प्ले स्टोर से कैसे बेहतर है?

यह ऐप स्टोर गूगल एप स्टोर के मुकाबले काफी बेहतर है अभी अगर आप इस ऐप पर अपना कोई ऐप लॉन्च करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

Indus App Store का मालिक कौन है?

Indus App Store के मालिक फोनपे के फाउंडर समीर निगम जी हैं? और यह वॉलमार्ट की फीनटेक कंपनी PhonePe के द्वारा बनाया है

RELATED ARTICLES

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

TPIN क्या होता है? TPIN कैसे जनरेट करें 2024 Best Guide

नमस्कार दोस्तों आप लोग को कहा हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको TPIN क्या होता है? TPIN FullForm, TPIN...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye? व्यूज बढ़ाने का Best Guide (2024)

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye, youtube par subscriber kaise badhaye free, youtube par subscriber kaise badhaye Best Guide 2024.

Recent Comments