...
Home Cryptocurrency CoinSwitch Kuber App क्या है,Review, कैसे इस्तेमाल करें | CoinSwitch Kuber in...

CoinSwitch Kuber App क्या है,Review, कैसे इस्तेमाल करें | CoinSwitch Kuber in Hindi, Fees, Customer Care Number, Wikipedia

CoinSwitch Kuber App क्या है, CoinSwitch Kuber in Hindi कैसे इस्तेमाल करें, लाभ, सावधानी, एप्प [What is CoinSwitch Kuber in Hindi] (Benefits, How to Use CoinSwitch Kuber, Login, Reviews, Fees, Website, CoinSwitch Kuber Gift Voucher Code)

नमस्कार दोस्तों दिन प्रतिदिन क्रिप्टो करेंसी की ग्रोथ बढ़ती ही जा रही है मार्केट में क्रिप्टो करेंसी से संबंधित नए-नए वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन आते जा रहे हैं यदि आपकी रुचि क्रिप्टो करेंसी से संबंधित मोबाइल एप्स में है तो आपको यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम इसमें क्वाइन स्विच कुबेर ऐप के बारे में बताने वाले हैं Coin Switch Kuber App क्या होता है कैसे इस्तेमाल किया जाता है इनसे संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आज आपको हमारी ब्लॉक के थ्रू देने का प्रयास किया जाएगा।

जब भी क्रिप्टो करेंसी की बात की जाती है सबसे पहले लोगों का यह सवाल होता है कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज इस्तेमाल कर रहे हो क्योंकि क्रिप्टो एक्सचेंज की सहायता से ही एक क्रिप्टो करेंसी से दूसरी क्रिप्टो करेंसी में क्रिएट किया जाता है और वापस अपनी राष्ट्रीय करेंसी में पैसा डिपॉजिट या विड्रॉ कर पाते हैं।

इसलिए इसमें हम Coin Switch Kuber App से संबंधित सभी जानकारी इकट्ठा करेंगे चलिए जानते हैं कॉइनस्विच कुबेर क्या होता है और इसका इस्तेमाल हम किस तरह क्रिप्टो करेंसी में कर सकते हैं।

Coin Switch Kuber App क्या है( CoinSwitch Kuber in Hindi):-

कुंवारी स्विच कुबेर ऐप एक प्रकार का क्रिप्टो एक्सचेंज वॉलेट है या एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग हम क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के लिए करते हैं।

इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी और जून 2020 में इसकी शुरुआत भारत में की गई थी Coin Switch Kuber App के मालिक आशीष सिंघल है यह इस कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक हैं।

आप कॉइन स्विच कुबेर ऐप के जरिए किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं और इसके साथ ही उसे कभी भी भेज भी सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप किसी अन्य को रेफर करके रेफरल अर्न कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ साझा करते हैं और वह दोस्त इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करता है तो आपको इसके बदले 50 बिटकॉइन भी मिलते हैं और समय-समय पर कई ऑफर बिटकॉइन के रूप में इस एप के द्वारा दिए जाते हैं

Coins which Kuber app के वर्तमान यूज़र लगभग 5 करोड़ से ज्यादा है इस बात से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कंपनी ने इतने कम समय में भारत में कितना नाम कमा लिया है।

Coin Switch कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पहले स्थान पर CoinDCX बरकरार है।

कोई स्विच कुबेर ऐप कैसे यूज़ करते हैं (How to use Coin Switch Kuber App):-

Coin Switch Kuber App आपको इस्तेमाल करना काफी आसान है सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड करना होगा उसको डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store पर जाकर कॉइन स्विच ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

अगर आप किसी अन्य के रेफरल लिंक से इसे डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹50 तक के बोनस भी मिल सकते हैं जो कि आपके कौन से अकाउंट में डाल दिए जाएंगे

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा जब आप इस पर अपना एक अकाउंट बना लेंगे तो यह ऐप पूरी तरह से आप के इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।

Coins switch Kuber app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसका इंटरफेस काफी सिंपल होता है इस ऐप में आप बड़ी ही आसानी से पैसे को ऐड कर सकते हैं और कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।

इस ऐप के जरिए आप घर बैठे क्रिप्टो करेंसी का करंट प्राइस चार्ट भी देख सकते हैं जिससे कि आपको यह पता चल सकता है की वर्तमान समय में कौन सी Cryptocurrency Trend पर चल रही है।

Coin Switch Kuber Wallet मैं अकाउंट कैसे बनाएं (How to make account in Coinswitch): –

Coin Switch Kuber ऐप में अपना अकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं जिसे फॉलो करके आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले कॉइनस्विच कुबेर ऐप को प्ले स्टोर के जरिए अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले
  2. इसके बाद इस को ओपन करें आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा आप अपना वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और हमेशा आपके पास मौजूद रहता हैं
  3. मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को आप इंटर करके आगे क्लिक कर दें
  4. OTP इंटर करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन के लिए एक PIN सेट करना पड़ेगा जोकि ATM PIN की तरह 4 Digit का होता है
  5. ATM PIN इंटर करने के बाद Confirm Pin पर क्लिक कर दें और दोबारा फोर डिजिट का पिन डाल दें और आगे के लिए Click कर दें

इस तरह बड़े ही आसानी से क्वाइन स्विच कुबेर ऐप पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और अब आप इसका इस्तेमाल क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

Coins switch Kuber अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required in Coin Switch App): –

जब आप coins switch Kuber App पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसके लिए कुछ आप डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे कि

  1. Bank Account Number
  2. Pan card
  3. Aadhar card
  4. IFSC CODE
  5. Mobile Number

क्या Coin Switch Kuber App Secure Exchange Wallet हैं :-

जब भी पैसों की बात आती है तो लोग काफी सोच समझकर ही काम करते हैं इसलिए यह भी एक पैसों से संबंधित कार्य है तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या Coin Switch Kuber App Secure एक्सचेंज Wallet है या नहीं ?

तो हम आपको बता दें Coin Switch Kuber App in Hindi एक सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन काफी प्रोटेक्टेड माना जाता है क्योंकि इस ऐप के अंदर आप अपने Funds को स्टोर करके नहीं रख सकते हैं इस ऐप के जरिए आप केवल क्रिप्टो को Buy ओर Sell कर सकते हैं

जैसे बाकी क्रिप्टो एप्स हमारे मनी को Treading Purpose के लिए रख लेते हैं यह सुविधा यह ऐप नहीं Provide करता है तो इसमें किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आती है इसलिए आप बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Coin Switch App मे KYC कैसे करते हैं (How to do KYC in Coin Switch App):-

  1. Coins Switch Kuber app मैं KYC करने के लिए आपको इसके प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाकर क्लिक करना होगा
  2. Profile Options में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Options Open हो जाएंगे सबसे पहले आपको उसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी और उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा।
  3. Email ID डालने के बाद आपकी मेल आईडी पर एक OTP जाएगा आपको उस OTP को OTP वाले Sections में लिख देना होगा और प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा आगे Click करना होगा।
  4. Email Verification होने के बाद आपको अपना पैन कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा इसके लिए आपको पैन कार्ड वेरिफिकेशन को चूस करना होगा और कुछ इंस्ट्रक्शन दिए होंगे उसको ध्यान पूर्वक पढ़ ले और आगे ऑप्शन के लिए क्लिक कर दें जिसके बाद आपको पैन कार्ड की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी।
  5. फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें जहां आपका Identity Verification होगा।
  6. Identity verification करने के लिए आपको आधार कार्ड पासपोर्ट और वोटर आईडी में से किसी एक को चुन कर उसकी फोटो एप पर अपलोड करनी पड़ेगी।
  7. इसके बाद आपको अपनी Bank Details वाले ऑप्शन पर जाकर अपने बैंक डिटेल भरनी पड़ेगी।
  8. इसके बाद आपको पिन डालना होगा जो कि आपने अकाउंट बनाते समय डाला होगा पिन डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको वेरीफाई कर लेना होगा और कन्फर्म पर क्लिक कर देना होगा।
  9. सब कुछ हो जाने के बाद आपका KYC होने में दो 5 मिनट का वक्त लगेगा उसके बाद आपकी स्क्रीन पर केवाईसी डन का ऑप्शन आ जाएगा

इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करने के बाद आपकी KYC 100 % कंप्लीट हो जाएगी।

Video Credit- Praveen Dilliwala

Coin Switch Kuber Wallet में पैसा कैसे ऐड करें (Add Money In Coin Switch Kuber App): –

इस ऐप में पैसा ऐड करना काफी आसान होता है जब भी आप क्रिप्टो करेंसी खरीदने जाते हैं तो आपको वॉइस सच में पैसा जमा करना पड़ता है जो कि आप कुछ इस तरह कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको क्वाइन स्विच ऐप को ओपन करना होगा और डैशबोर्ड में जाकर नीचे की तरह अपने पोर्टफोलियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. यहां पर आपको एक Deposit INR का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें
  3. इसके बाद आपको Amount भरने का ऑप्शन देगा अमाउंट भरने के बाद Deposit वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  4. अब आपको पैसे Deposit करने के लिए ऑप्शन मिलेगा आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं जैसे UPI, Paytm और बैंक ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा।
  5. आपको जिस ऑप्शन से पैसे भेजने में आसानी हो आप उस पर क्लिक करके अपने पैसे Coin Switch Wallet में डाल सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से कॉइनस्विच वॉलेट में पैसे डाल कर क्रिप्टो करेंसी खरीदने में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Coin Switch Kuber App से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें ( Buy Crypto in Coinswitch Kuber App): –

क्वाइन स्विच कुबेर ऐप क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए इस्तेमाल होता है इसके जरिए आपको करेंसी कुछ इस तरीके से खरीद सकते हैं नीचे दिए गए नियमों को सही तरीके से फॉलो करें

  1. Coin switch app को ओपन करें और मार्केट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  2. मार्केट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको कुछ अन्य ऑप्शन भी दिखाई देंगे जैसे All (ऑल), Watchlist (पसंदीदा क्रिप्टो की लिस्ट), Top Gainers(सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी), Top losers (घाटे में चलने वाली क्रिप्टो करेंसी)
  3. All Options पर क्लिक कर दें उसमें आपको सभी क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट मिल जाएगी आप अपनी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी को वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।
  4. आप अपने पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी को चुनकर आगे के लिए क्लिक कर दें
  5. क्रिप्टो करेंसी ओपन होने के बाद नीचे जाकर आपको Buy ओर Sell पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद एक नया Tab ओपन हो जाएगा जिसमें आप जितने क्रिप्टो खरीदने की इच्छुक है उनके प्राइस वहां पर डाल दें और नीचे प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर दें
  7. प्रीव्यू बटन को क्लिक करते ही आपको कितने रुपए में कितनी क्रिप्टोकरंसी मिलेगी उसका डाटा आपके सामने आ जाएगा जिसे देखने के बाद आप Buy बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  8. Buy बटन क्लिक करने के बाद वह क्रिप्टो करेंसी आपके पोर्टफोलियो में ऐड हो जाएगी।

ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करके आप घर बैठे स्वाइन स्विच कुबेर ऐप की मदद से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं और ठीक है इसी प्रकार बेच भी सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा: –

आज हमने आपको Coin Switch App से संबंधित CoinSwitch Kuber App क्या है, कैसे इस्तेमाल करें, लाभ, सावधानी, एप्प [What is CoinSwitch Kuber in Hindi] (Benefits, How to Use CoinSwitch Kuber, Login, Reviews, Fees, Website, CoinSwitch Kuber Gift Voucher Code) सभी जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आप क्रिप्टो करेंसी में रुचि रखते हैं और इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए आप इस ऐप के जरिए क्रिप्टो कॉइन को बाय कर सकते हैं

और समय आने पर इसको भेज भी सकते हैं क्योंकि अगर आप इस क्षेत्र में काफी नए हैं तो यह पाप के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है इसको चलाना काफी आसान है और इसमें केवाईसी करना भी काफी आसान होता है। सबसे जरूरी बात यह है Coin switch Kuber app Swadeshi app is per Bharosa kar sakte hain।

अगर आपको मेरी या जानकारी पसंद आई हो और लाभदाई लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जो कि क्रिप्टो करेंसी में काफी रूचि रखते हो ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके।

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे क्रिप्टो करेंसी से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे Blog को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं जिससे कि आपको हर जानकारी पहले मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

एक बिटकॉइन की क्या कीमत हैं Today Bitcoin Price in India मूल्य, चार्ट, मार्केटकैप 2022

आज बिटकॉइन की कीमत क्या चल रही हैं Bitcoin Price Today, Bitcoin ki kimat, Bitcoin Price in India, Bitcoin Price Live Chart,...

Dogecoin क्या हैं इसका भविष्य क्या हैं कैसे ख़रीदे|dogecoin kya hai

आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको dogecoin kya hai, कैसे काम करती हैं dogecoin ka future और dogecoin kaise...

Litecoin क्या है What is Litecoin in Hindi Bitcoin और Litecoin में क्या अंतर हैं?

Litecoin in hindi, Litecoin kya hai, litecoin kaise kaam karta hain,What is litecoin in hindi, Litecoin vs Bitcoin, Bticoin or Litecoin me...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

एक बिटकॉइन की क्या कीमत हैं Today Bitcoin Price in India मूल्य, चार्ट, मार्केटकैप 2022

आज बिटकॉइन की कीमत क्या चल रही हैं Bitcoin Price Today, Bitcoin ki kimat, Bitcoin Price in India, Bitcoin Price Live Chart,...

Lucknow Super Giants का Owner कौन है? LSG का मालिक कौन हैं 2023

Lucknow Super Giants ka Malik kaun hai, LSG Ka malik kaun hain, LSG Ka Owner, LSG Team ka malik kaun hai, Lucknow...

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं

Chatgpt kya hai, Chatgpt se paisa kaise kamaye, Chatgpt kaise kaam karta hai,चैट  जीपीटी से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, चैट...

Instagram का Password कैसे पता करें Instagram Account का Password कैसे निकाले

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Instagram Ka Password Kaise Pata kare तो आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से...

Recent Comments

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.