Back to work scheme Rajasthan 2022 केवल राजस्थान निवासी महिलाओं के लिए हैं जो महिलाएं पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी नौकरी छोड़ कर बैठी हुई हैं यह सरकारी योजना उनके लिए हैं और इस योजना का नाम Back to Work Scheme रखा गया हैं इस योजना लाभ पाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा वह हम अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको बतायेंगे और हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से हम आपको हम आपको राजस्थान के इस योजना के बारे में सारी जानकारी देंगे.
बैक टू वर्क योजना 2022 लेटेस्ट न्यूज़[Back to Work Scheme in hindi details] :-
राजस्थान में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा एक योजना की सुरुआत की गई हैं जिसका नाम बैक टू वर्क योजना हैं यह योजना महिलाओं की मदद करने के लिए की गयी इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार प्रदेश की महिलायों को रोजगार देने का काम करेगी. इस योजना की मदद से महिलाएं जो किसी कारण से अपना रोजगार छोड़ चुकी थी अब उन्हें रोजगार मिल सकेगा और वह अपना जीवन सुधार सकेंगी और परिवार की तरक्की में अपना आर्थिक योगदान दे सकेंगी यह Rajasthan Government Scheme के अंतर्गत आती हैं यह योजना राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी हैं.
बैक टू वर्क योजना
योजना का नाम | बैक टू वर्क योजना |
योजना की शुरआत | दिसम्बर, 2021 |
योजना का सुभारम्भ | मुख्मंत्री अशोक गहलोत |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान की महिलाएं |
योजना का उदेश्य | काम छोड़ चुकी महिलाओं को रोजगार देना |
Official Website | http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
योजना की अंतिम तिथि | Notified Soon |
आवेदन प्रक्रिया | Notified Soon |
बैक टू वर्क योजना का लाभ|Back to work Yojana 2022 Benefits:-
शादी के बाद अपना घर परिवार स्म्भालाने और अन्य कारणों की वजह से जो महिलाएं अपना काम छोड़ चुकी हैं और बेरोजगार होकर अपने घर पर बैठी हैं और बेरोजगार हैं Rajasthan Government Scheme 2022 के अंतर्गत इन सभी महिलाओं को राजस्थान सरकार वापस से रोजगार देने के काम करेगी यदि कोई महिला दिव्यांग और घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं तो इस योजना के अंतर्गत उसे Work For Home की सुविधा भी दी जाएगी Back to work scheme rajasthan 2022 की मुख्यमंत्री के द्वारा लागू करने की मंजूरी मिल गयी हैं
इस योजना की मदद से आने वाले तीन सालो में में करीब 15 हजार महिलाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य तय किया हैं इस योजना में जो महिलाएं दिव्यांग, तलाकशुदा, और हिंशा से पीड़ित हैं उन्हें प्रथिमकता दी जायेगी जिसकी वजह से वह समाज के साथ चल सकेंगी और अपना काम कर सकेंगी
बैक टू वर्क योजना के लिए आवेदन पर्क्रिया |Back to work Scheme Application Process :-
इस योजना के लिए आवेदन करने के माध्यम की अभी कोई पुष्टि नहीं हैं की इसका आवेदन कैसे हैं अगर यह ऑनलाइन माध्यम होता हैं उसके लिए कोई न कोई आधिकारिक वेबसाइट का चयन सरकार द्वारा किया जायेगा इसके लिए अभी कोई जानकारी साझा नही की गयी हैं आने वाले समय में राजस्थान सरकार द्वारा कोई जानकारी साझा की जाती हैं तो हम उसकी जानकारी यहाँ पर आपको दे देंगे
वर्तमान समय को देखते हैं हम यह कह सकते हैं की साडी पर्किरिया ऑनलाइन माध्यम से होनी हैं सरकार जो महिलाएं अपनी जॉब छोड़ चुकी हैं उनके लिए एक पोर्टल बनायेंगी जहाँ पर महिलाएं अपनी डिटेल्स भर कर आवेदन कर सकेंगी और उसके बाद चयनित महिलाओं को राजस्थान सरकार की Back to work scheme के अंतर्गत रोजगार देने का कार्य किया जायेगा
बैक टू वर्क योजना के लिए पात्रता|Rajasthan Sarkari Yojana 2022:-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के बनांये कुछ नियमों का फॉलो करना पड़ेगा अगर आप राजस्थान सरकार के उन मापदंडो को पूरा करते होंगे तभी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जैसे
- यह योजना केवल महिलाओ के लिए हैं जो अपना रोजगार छोड़ कर घर बैठी हैं उनको इस योजना लाभ मिलेगा
- जो पता आपने आवेदन के समय देंगी काम से कम 3 वर्षों तक आप वहां के निवासी होने चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत ज्यादा तर जो किसी कारण की वजह से अपना काम छोड़ चुकी थी उन्हें प्रथिमकता दी जाएगी
- दिव्यांग,हिंषा से पीड़ित, तलाकशुदा महिलाओं को इस योजना में प्रथिमकता दी जाएगी
- आपके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख से कम होना चाहिए जिससे महिलाओं को रोजगार देने में आसानी होगी और जरूरतमंद को रोजगार मिल सकेगा
अंतिम शब्द| राजस्थान बैक टू वर्क योजना 2022 :-
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से back to work scheme|Back to work scheme rajasthan 2022के बारे में जानकारी देने का प्रयाश की हैं हमने इसमें आपको इस योजना से सम्बन्धित अभी जितनी जानकारी अभी सरकार के द्वारा हमें दी गयी हमने वह सब आपको इसमें पूरा विस्तार से दे दिया हैं आगे यदि हमे इस योजना से जुडी कोई जानकारी हमारे पास आती हैं तो हम इस आर्टिकल को अपडेट करते रहेंगे इसीलिए इए वेबसाइट के साथ बने रहे ताकि आपको हर योजना से जुडी जानकारी समय समय पर मिलती रहें.
यह भी पढ़े- MLA क्या होता हैं MLA ka Full Form