हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग मैं उम्मीद करता हूं सभी लोग ठीक होंगे दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसे शब्द का फुल फॉर्म लेकर आए हैं जिसका उपयोग सोशल प्लेटफार्म पर काफी किया जाता है आज हम आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं
जो कोई भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता होगा तो उसे RIP शब्द कहीं ना कहीं जरूर देखने को मिला होगा या आपने RIP शब्द को कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि यह शब्द अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे Whatsaap, Facebook,Twitter पर काफी इस्तेमाल किया जाता है
आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको RIP Full Form in Hindi RIP का फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे
जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं जब वह पहली बार इस शब्द को सुनते हैं तो वह इसके बारे में सोचने लगते हैं यह कोई बड़ी बात नहीं है मैं भी जब पहली बार इस वर्ड को सुना था तब मैंने इसका अर्थ जानने के लिए तुरंत गूगल पर सर्च किया था RIP Full Form in Hindi और उसके बाद मुझे पता चला था कि इस शब्द का वास्तविक अर्थ क्या होता है
आज हम आपको अपने इस पोस्ट की मदद से इस शब्द के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे अगर आप भी RIP Full Form in Hindi ,RIP Meaning in Hindi और RIP के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि RIP एक Short Form होती है यानी इसका पूरा नाम और Long Form , Full Form कुछ और होता है जिसके जरिए हम को और आपको यह पता चलता है कि इसका मतलब क्या है इसलिए हम RIP के बारे में जानने से पहले RIP ka Full Form मतलब RIP Full Form इन हिंदी के बारे में जानेंगे और RIP का मतलब क्या है RIP मीनिंग इन हिंदी के बारे में जान लेते हैं
RIP Full Form in Hindi| RIP का फुल फॉर्म :-
अगर आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता होगा कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नए नए शब्द बनते रहते हैं इसी तरह RIP भी है सोशल मीडिया पर नई चीजों का ट्रेंड हमेशा चलता रहता है
RIP का पूरा नाम मतलब RIP का फुल फॉर्म रेस्ट इन पीस होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उस को श्रद्धांजलि देने के लिए करते है
RIP Full Form in Hindi RIP Ka Full Form |
आपको बता दें आजकल लोग शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल काफी ज्यादा करने लगे हैं जैसे Good Morning को GM, Brother को Bro, और Sister को Sis ऐसे कई और शब्द है जिनका लोग लिखने और बोलने में इस्तेमाल करते हैं
लोग अक्सर शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल किन्हीं दो कारणों की वजह से करते हैं जो इस प्रकार है
01- एक तो इससे उनका समय बचता है और लिखने में आसानी होती है
02- दूसरा कारण है या लोगों का आज का फैशन और ट्रेंड हो गया है
RIP Full Form in Hindi :- रेस्ट इन पीस
RIP Full Form in English :- Rest in Peace
इसी तरह कई और ऐसे Short Form हैं जो इतना लोकप्रिय हो गए हैं कि उनका यूज अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया से हटकर अपने दैनिक जीवन में साधारण बोलचाल के रूप में करने लगे हैं
ठीक है इसी तरह RIP शब्द भी इतना पॉपुलर हो गया कि लोग इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया से बाहर अपने दैनिक जीवन कि बोलचाल में करने लगे हैं इस प्रकार RIP शब्द की उत्पत्ति हो गई जो कि इस का Short Form है और इस का फुल फॉर्म हमने आपको ऊपर बता दिया है
RIP क्या हैं RIP का मतलब ( RIP Meaning in Hindi ):-
Rip का फुल फॉर्म जानने के बाद हमारा RIP के बारे में यानी RIP Meaning in Hindi क्या होती है वह जानेंगे आखिर इसका इस्तेमाल लोग कब और क्यों करते हैं इसके बारे में भी हम जानेंगे
जब कभी आपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर RIP शब्द को देखा होगा तो आपने यह गौर किया होगा या पाया होगा की RIP शब्द उन्हीं पोस्ट पर लिखा होता है जो पोस्ट किसी व्यक्ति के मृत्यु या death को बताती होंगी
आपने याद भी गौर किया होगा कि जिस पोस्ट में व्यक्ति की मृत्यु की बात बताई गई होती है उसको उस पोस्ट के नीचे लोग कमेंट बॉक्स में भी काफी मात्रा में RIP शब्द का इस्तेमाल करते हैं
इसका मतलब यह एक बात तो साफ हो जाती है कि इस शब्द का प्रयोग किसी की मृत्यु से संबंधित बात के लिए किया जाता है
RIP ( Rest in Peace )आखिर मतलब क्या होता है तो हम आपको बता दें की RIP की मीनिंग हिंदी में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा की शांति यानी श्रद्धांजलि के रूप में की जाती है यह एक प्रकार से किसी व्यक्ति की मृत्यु के संवेदना व्यक्त करना और बोलना हो जाता है
जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो अक्सर लोग यह कहते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तो इस बात का इंग्लिश अर्थ रेस्ट इन पीस होता है
इस प्रकार हम किसी व्यक्ति के मरने के बाद RIP शब्द का इस्तेमाल करते हैं यदि हम इस शब्द का इस्तेमाल किसी जीवित व्यक्ति के लिए करते हैं तो उस व्यक्ति को काफी कष्ट पहुंचेगा और उसको बुरा लगेगा शायद वह आप पर गुस्सा भी हो जाए
अब हम आपको Rest in Peace (RIP) कि हर वर्ड का क्या मतलब होता है उसके बारे में
हिंदी में बताएंगे
आपको बता दें Rest शब्द का हिंदी अर्थ आराम होता है और Peace का मतलब होता है शांति अगर आप इन तीनों वर्ड को मिलाकर इनके अनुसार ट्रांसलेट करेंगे तो इंग्लिश के अनुसार उसका मतलब वह नहीं निकलेगा जो मैंने आपको ऊपर बताया है परंतु इसका वास्तविक अर्थ वही होता है आत्मा को शांति मिले यह एक प्रकार का एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के प्रति भावना व्यक्त करने का साधन भी कहा जा सकता है ।
RIP कहां से आया RIP शब्द की उत्पत्ति :-
RIP का फुल फॉर्म जानने के बाद आपके मन में यह सवाल अवश्य होगा कि आखिर RIP शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई है क्या यह सोशल मीडिया से उत्पन्न हुआ है तो इसका जवाब हम आपको देने की कोशिश करते हैं
वास्तव में इस शब्द का इस्तेमाल कई वर्षों से किया जाता है इस वर्ड का इस्तेमाल मुख्यतः ईसाई धर्म मतलब अंग्रेजों द्वारा किया जाता है उनके यहां जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उसके कब्र के ऊपर RIP बस यही से RIP शब्द की शुरुआत हुई थी
धीरे-धीरे यह सब इतना पॉपुलर होने लगा और काफी लोग इसका इस्तेमाल अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करने लगे इसी वजह से इसका इस्तेमाल आज काफी ज्यादा किया जाता है हम यह कह सकते हैं की इस शब्द की उत्पत्ति और इसके लोकप्रिय होने के पीछे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि अभी भी इतना लोकप्रिय हो जाने के बाद इस शब्द का इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा करते हैं
RIP Full Form in Other Language :-
तो दोस्तों आज हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से RIP Full Form in Hindi,RIP का फुल फॉर्म क्या होता है के बारे में जाना इस पोस्ट की मदद से मैंने आप सभी को death RIP फुल फॉर्म के साथ साथ RIP का मतलब RIP Meaning in hindi और RIP की ज्यादा लोकप्रियता कैसे हुई इसके बारे में बताया है RIP एक बहुत ही संवेदनशील शब्द माना जाता है इसका इस्तेमाल हमें किसी जीवित व्यक्ति के लिए नहीं करना चाहिए इस पोस्ट की मदद से हमने आपको यह भी सीख देने की कोशिश की है
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Conclusion :-
आखरी शब्दों में मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर आपको हमारी यह पोस्ट (RIP Full Form in Hindi ) पसंद आई है तो मेरा आपसे अनुरोध है कि लाइक करें और हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूलें नीचे दिए गए बैल आइकन को प्रेस करना बिल्कुल भी ना भूले जिसकी वजह से आपको हमारे हर पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी
अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं जहां पर हम कई जानकारियां आपके साथ साझा करते हैं
इस आर्टिकल की मदद से हमने RIP के बारे में लगभग पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है यदि उसके बाद आपकी कोई सलाह है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं हम उसे अपने आर्टिकल में जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें इस पोस्ट को अधिक से अधिक मात्रा में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सके।