Home Technology Avalanche Coin क्या हैं इसका भविष्य Avalanche coin in Hindi Price Prediction...

Avalanche Coin क्या हैं इसका भविष्य Avalanche coin in Hindi Price Prediction 2022 Best Guide

Avalanche Coin क्या हैं इसका भविष्य Avalanche coin in Hindi Price Prediction 2022, Avalanche coin Price, Avalanche coin kya hai ,Avalanche Coin Future, Avalanche Crypto News.

नमस्कार दोस्तों आप लोग का Hindi Hubby मैं स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं Avalanche Coin in Hindi के बारे में अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में काफी इंटरेस्ट रखते हैं और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करते रहते हैं तो आपको पता ही होगा मार्केट में हर रोज नई नई क्रिप्टो करेंसी आती जा रही हैं।

उन क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में एक नाम Avalanche Coin भी है यह पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है जहां पिछले साल दिसंबर 2020 में इसकी कीमत मात्र ₹200 से ₹300 के बीच हुआ करती थी वहीं आज के समय में एक Avalanche Coin की कीमत ₹9000 तक या उससे अधिक हो चुकी है और बीते 1 साल के अंदर स्क्वायर ने 200000 % से अधिक रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट देने का कार्य किया है।

Crypto market मैं Avalanche Coin काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है ऐसा क्यों है आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको अबलांच कॉइन के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको भी आवा लांच कॉइन के बारे में सारी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आज हम आपको अब लांच पॉइंट क्या है कैसे काम करता है अब लांच पॉइंट कि आज के समय में क्या कीमत है अगर लांच कॉइन की प्राइस क्या है ऑनलाइन का जनक कौन है इन सारे सवालों का जवाब आज हम अपनी इसलिए के माध्यम से आपको देने का प्रयास करेंगे।

तो चलिए बिना आपका समय कमाए शुरू करते हैं।

Avalanche कॉइन क्या हैं?(Avalanche Coin in Hindi):-

Avalanche Coin अनेक प्रकार की One Layer One Blockchain प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से हम डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन और कस्टम ब्लॉक से नेटवर्क को बनाते हैं आपको बता दो Avalanche Coin की ट्रांजैक्शन Capacity बिटकॉइन के मुकाबले काफी हद तक जाता है और एथेरियम के मुकाबले कई गुना ज्यादा है जहां एथेियम के द्वारा हम 13 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड कर सकते हैं वही अवलॉन्च ब्लॉकचेन के द्वारा हम 6500 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड में कर सकते हैं।

अगर देखा जाए तो आज के समय में अवलॉन्च कॉइन ही एक ऐसी कोई है जो एथेरियम के लिए खतरा का कारण बनी हुई है क्योंकि स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट से रिलेटेड प्रोजेक्ट अब ज्यादातर अवलॉन्च के पास आने लगे हैं बड़े-बड़े डेवलपर सब अवलॉन्च का इस्तेमाल करने में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं और इसी वजह से एथेरियम की प्रॉपर्टी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।

आपको बता दूं अवलॉन्च कॉइन की वजह से ही एथेरियम के 2 बड़े प्रोजेक्ट जिनका नाम SUSHI SWAP और TRUE USD जो पहले एथेरियम के थे अब अवलॉन्च पर इंटीग्रेट कर दिए गए हैं जिसकी वजह से Ethereum में का काफी लॉस हुआ है।

Avalanche Coin का मलिक कौन हैं?:-

Avalanche Coin को AVA Labs के द्वारा लॉच करने का काम किया गया था। लेकिन AVA Labs को Emin Gun Sirer के द्वारा बनाया गया हैं। तो हम कहां करते हैं कि अब लांच कॉइन का मालिक Emin Gun Sirer ही है जोकि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं इसलिए Avalanche coin in Hindi का मालिक यही है।

Avalanche कॉइन का इतिहास( Avalanche Coin History in Hindi):-

कॉइन मार्केट कैप वेबसाइट के अनुसार अवलॉन्च कॉइन को 23 सितंबर 2020 को लांच किया गया था जब इसको लांच किया गया था तब इसकी कीमत ₹ 348 थी। जैसा कि हम सब जानते हैं और कॉइन की शुरुआत में कीमत काफी कम होती है वहीं धीरे-धीरे इसकी पॉपुलर टिक के साथ-साथ इसकी कीमत भी बढ़ते जाती है लेकिन Avalanche coin in Hindi की कीमत दिन पढ़ते जा रही थी 2020 के आखिरी तक इसे कीमत ₹260 तक पहुंच गई थी।

7 जनवरी 2021 को अभिलाष कॉइन की कीमत में एक अच्छा उछाल देखा गया और इसकी कीमत बढ़ कर 27 हो गई जिसके बाद इसी कीमत पढ़ते ही गई और उसके बाद से ही इस फोन की कीमत बढ़ती गई।

Avalanche Coin कितने है:-

अब अवलॉन्च कॉइन की कोई मैथुन सप्लाई अभी पता नहीं है और इसकी टोटल सप्लाई 395 मिलियन तक है यह 395 मिलियन अवाक्स है। और आने वाले समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी टोटल सप्लाई में काफी बढ़त देखी जा सकती है।

Avalanche कॉइन की कीमत ( Price Prediction Of Avalanche Coin):-

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार देखा जाए तो आज के समय में Avalanche Coin की कीमत ₹9,009.86 हैं और इसके पिछले दिनों का Low rate ₹7,856.31 रहा हैं। और इसका High Rate ₹9, 055.86 था। जो कि पिछले 24 घंटे में 15.68% तक बढ़ा है।

अगर हम Avalanche Coin ke Market cap ki बात करें तो वह आज के समय में ₹2,149,961,589,750 तक हो चुकी हैं।

Avalanche Coin कैसे खरीदें(How to buy Avalanche Coin):-

अगर आप किसी भी प्रकार की Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं। चाय बाप बिटकॉइन हो या फिर Shiba Inu Coin या फिर Zalliqa Coin हो इन जैसे सभी को इन को खरीदने के लिए आपको क्रिप्टो वेबसाइट या क्रिप्टो एक्सचेंज पर रजिस्टर करना होगा।

भारत की बात करें तो सबसे बड़ी और सबसे अच्छी क्रिप्टोकरंसी वेबसाइट कोई है तो वह है कॉइनस्विच और वजीरएक्स यह दो भारत की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वेबसाइट है।

अगर आप क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप साइट पर भरोसा कर सकते हैं और एव लॉन्च पॉइंट खरीद सकते हैं अब लॉन्च कॉइन खरीदने के लिए आपको इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप इन वेबसाइट के जरिए आसानी से कॉइन को खरीद और बेच सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा:-

आज हमने अपने इसलिए के माध्यम से आपको अब लांच कौन से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की है आज हमने आपको Avalanche Coin क्या हैं इसका भविष्य Avalanche coin in Hindi Price Prediction 2022, Avalanche coin Price, Avalanche coin kya hai ,Avalanche Coin Future, Avalanche Crypto News. के बारे में बताया।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख पढ़ने में पसंद आया होगा और जानकारी भरा लगा होगा। हमारा हमेशा सही प्रयास रहता है कि हम अपने पाठक को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकें अगर आपका Avalanche coin in Hindi से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी अपनी मातृभाषा में मिल सके।

आपको क्या लगता है की क्रिप्टो करेंसी का फ्यूचर भारत में कैसा होने वाला है अपनी अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

RELATED ARTICLES

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

Paytm Fastag Deactivate कैसे करें 29 फरवरी से पहले पेटीएम Fastag Close कैसे करें 2024 Best Guide

Paytm Fastag Close Kaise kare, Paytm Fastag deactivate kaise kare, Paytm fastag band kaise kare, How to close paytm Fastag in hindi...

Amazon का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है? (2024)

Amazon का मालिक कौन है?वर्तमान समय में जितनी भी कंपनियां दुनिया भर में कार्यरत हैं उनका एक मालिक...

1 COMMENT

  1. Mai Is Coin Me Invest Krne Wala The, Magar Mujhe Avalanche Coin Ke Baare Mai Jyda Kuch Nhi Pta Tha,But Yah Wala Article Mujhe Bahut He Help Kiya Jankari Ke Liye! App Ka Dhnybad… Information Hmare Sath Share Krne Ke Liye Hum Is Article Ko Apne Dosto Ke Sath Bhi Share Kruga…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: 2024 इलेक्शन से पहले करें अप्लाई जाने कैसे बनेगा?

New Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare: आप सब लोग जानते हैं कि 2024 में भारत का लोकसभा का चुनाव होने वाला...

Best Photo Background Remove Apps इन 5 Apps इस्तेमाल करके फोटो से बैकग्राउंड बिल्कुल फ्री में रिमूव करें?

Best Photo Background Remove Apps Kaun Hai:-अपने अगर आप अपने फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो आज हम आपको पांच ऐसे...

YouTube Video Viral Kaise Kare? YouTube पर वीडियो कैसे वायरल करें (2024)?

आप यूट्यूब पर हैं और आपका एक चैनल है आप YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप...

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye? व्यूज बढ़ाने का Best Guide (2024)

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye, youtube par subscriber kaise badhaye free, youtube par subscriber kaise badhaye Best Guide 2024.

Recent Comments