20 Top Mobile Number Tracker in 2022, Best Mobile number tracker in 2022, Mobile Number Tracker kya hain.
नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है आज मैं आप लोग को कुछ बहुत ही जरूरी बात बताने जा रहा हूं आज के समय में सबसे बड़ी problem यह होती है कि अगर हमारे mobile number पर किसी unknown number की call आती है तो हम उस नंबर का पता नहीं कर पाते। कभी-कभी यह unknown number हमारे लिए काफी प्रोब्लेम क्रिएट कर देता है।
बार-बार किसी का अननोन नंबर से कॉल आने से हमारे मन में काफी question होते हैं। यह नंबर किसका है ? यह कहां का है ? यह कोई fraud call तो नहीं ।
आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी मोबाइल नंबर को track कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने आपको Top 20 mobile number tracker in 2022 के बारे में बताया है। इसकी सहायता से आप किसी भी नंबर को mobile number tracker द्वारा उसका पता नाम आदि जान सकते हैं।
Top 20 mobile number tracker list :
यदि आप mobile phone यूजर है तो आपके पास कभी ना कभी किसी unknown नंबर से कॉल आई होगी।आपने इसका पता लगाने का प्रयास जरूर किया होगा परंतु आपको उस नंबर के बारे में पूरी डिटेल नहीं मिल पाई होगी।आज मैं आपको mobile number tracker list बताने जा रहा हूं इसकी सहायता से आप किसी भी नंबर को ट्रैक कर सकते हैं।
Top Free mobile number tracker websites :-
- Online GPS phone tracker
- trace phone number
- Mobile number tracker.com
- Free phone tracer
- GPS cell phone locator
Top 5 mobile number tracker for Android
- Truecaller phone tracer
- caller ID and number locator
- trace mobile number
- mobile number tracker
- Mobile Number Locator
Top 5 iOS Mobile number tracker application
- Mobile Number Tracker Pro- SIM
- Truecaller phone number tracker
- number locator
- Mobile Number Tracker Pro mobile
- Mobile Number Tracker location
यह कुछ मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं। इनकी सहायता से आप किसी भी नंबर को ट्रैक कर सकते हैं।और उसकी एग्जैक्ट लोकेशन जान सकते हैं।मैंने आपको इतने सारे top 20 mobile number tracker in 2022 के बारे में बता दिया है।
अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि इनमें से सबसे बेहतर कौन है ?आपके इस सवाल को दूर करने के लिए चलिए मैं आपको इन सारे एप्लिकेशन के बारे में एक-एक करके इनके Advantage और disadvantage के साथ-साथ इनकी ratingsऔर feature भी बता देता हूं।
Online GPS phone tracker :-
यह एक वेबसाइट है, जो कि आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।यह मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल होती है।यह आपको आपके टारगेट फोन नंबर की लोकेशन भी बताती है।यह फ्री सर्विस प्रोवाइड करती है।
Features :-
- यह जीपीएस फीचर की मदद से किसी भी मोबाइल की लोकेशन आपको बता सकती है।
- यह Airtel ,Reliance etc टेलीकॉम कंपनियों को यात्रा का सपोर्ट करता है
- आपको जानकार बेहद खुशी होगी कि या लैंडलाइन नंबर को भी ट्रैक कर सकता है
Advantage :-
- यह आपको 24 hours और 365 days अपनी services देता है, बिना किसी अवकाश के यह आपको हर सेवा प्रदान करता है।
- कोई भी users इसकी सेवा का इस्तेमाल बिना किसी रूकावट के कर सकता है।
- इसमें कभी कोई bugs नहीं आते हैं।
Disadvantage:-
- यह केवल किसी भी unknown number तभी ट्रैक करता है ,जब मोबाइल एक्टिव पोजीशन में होती है।
- यह किसी भी स्विच ऑफ मोबाइल के नंबर को ट्रैक नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़े :- पुलिस का कार्य क्या होता हैं Police full form
Ratings :- इसकी Overall rating 3.5 है।
Trace phone number :-
हमारे इस Top 20 mobile number tracker in 2020 की list मे यह एक और वेबसाइट है। बिल्कुल पहले वाले की तरह यह भी हमें मोबाइल नंबर ट्रैक करने की सुविधा देती है। यह हमें टारगेट किए हुए नंबर के ओनर का नाम तो बता देती है। यहां पर आपको नंबर को लिखना होता है। और आपको उस नंबर से संबंधित सारी डिटेल मिल जाती है।
Features:-
- इसका interface बहुत ही simple और user-friendly होता है
- यह आपको search option भी provide कराती है जिसकी मदद से आप टारगेट नंबर की information ले सकते हो।
- इसके पास phone number का database होता है जिसकी help से आपका search करना और भी easy और fast हो जाता है।
Advantage:-
- आप मोबाइल नंबर के साथ साथ लैंडलाइन नंबर को भी ट्रैक कर सकते हैं।
- यह आपको एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देती है।
- यह वेबसाइट आपको फ्री सर्विस प्रोवाइड करती है
- यह आपको सर्च रिजल्ट में ओनर का नाम ,नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर और उसकी लोकेशन का भी पता बताती है।
Disadvantage :-
- इस वेबसाइट में आपको कभी कभी सर्च रिजल्ट के ऑप्शन नहीं सो करते हैं।
- यह वेबसाइट पुराने और नए नंबर की पहचान नहीं कर पाती है, जिसकी वजह से आपको कभी-कभी प्रॉब्लम हो जाती है।
Ratings:- इस वेबसाइट की रेटिंग आप 3.8 मान सकते हो। यह रेटिंग मैंने अपने अनुसार दी है।
Mobile number tracker.com:–
बाकी वेबसाइट की तरह यह भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करने में यूज़ की जाती है। यह एक Top औरCommonly used मोबाइल ट्रैकिंग वेबसाइट है। Mobile number tracking.com एक top leading website है। यह नंबर को उसके लोकेशन के द्वारा ढूंढ लेती है।और आपको कंपनी प्रोवाइडर का नाम भी बता देती है। इसमें या कोई मैटर नहीं करता है कि आप कहां से मोबाइल को ट्रैक कर रहे हो आप कहीं भी हो यह मोबाइल नंबर को ट्रैक कर लेती है।
Features:-
- यह लैंडलाइन नंबर को ट्रैक करने के लिए भी इस्तेमाल होती है।
- यह एक टॉप रैंकिंग वेबसाइट है। यह आपको मोबाइल नंबर ट्रैक करने में काफी सहायता करती है।
Advantage:-
- यह सभी मोबाइल फोन को सपोर्ट करती है, जैसे Android, Iphone, Blackberry,and Nokia
- यह बिल्कुल Free of Cost है और इसका कोई other download charge भी नहीं है। आप इसको बिल्कुल free इस्तेमाल कर सकते हो।
- यह आपको मोबाइल नंबर ट्रेस करने के साथ-साथ vehicle नंबर को भी ट्रेस करने की सुविधा का देती है।
- इसको इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। यह यूजर फ्रेंडली है और इसका इंटरफेस काफी अट्रैक्टिव है।
Disadvantage:-
- इसका केवल एक ही Disadvantage है कि यह केवल इंडियन मोबाइल नंबर के लिए यूज हो सकती है।
यह भी पढ़े :- PPE क्या होती हैं PPE full form
Rating:- Overall Ratings 4.5 मैंने आपको एक flowchart दे दिया है और कुछ top application के बारे मे आपको पूरी detail भी दे दी है। अब आप इनकी help से किसी भी Mobile Number को track kar sakte हैं,
आज हमने क्या शिखा:-
यदि aap Top 20 mobile number tracker in 2021 मे से किसी और के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते हो मैं आपको उनसभी के बारे मे भी बता दूंगा । परंतु मैं उम्मीद करता हु आपके लिए इतना काफी होगा अब आप किसी भी unkonwn number को Mobile Number Tracker द्वारा उसकी पूरी डीटेल ले सकते हो । अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो मुझे सपोर्ट करे और नीचे comment मे लिखे । अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो मुझे मेरे Instagram पे फॉलो कर आप अपना सवाल पूछ सकते हो ।