पिछले 24 घंटे में 10 Trillion baby dogecoin का सफाया हो चूका हैं 

Baby Dogecoin की burning की खबर उसके Twitter Account के जरिये दी गयी हैं

 24  घंटे के अन्दर baby Dogecoin को डेड-एंड वॉलेट में ट्रान्सफर कर दिया गया हैं

डेड-एंड वॉलेट वह होता हैं जिसमे भेजे गए coin को वापस से circulate नहीं किया जा सकता हैं 

बेबी Doge coin के अनुसार Burning के समय इन कूल coin की वैल्यू $17,743 (14 लाख रुपये) से ज्यादा थी।

CoinMarketCap के According, 27 जून को BabyDoge कॉइन 0.000000001658 डॉलर पर था

लेकिन 28 जून हुई इस बर्निंग के बाद कॉइन 0.000000001824 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था, जो बहुत बड़ी बढ़ोतरी और इसकी ग्रोथ है।

अभी तक BabyDoge की कुल Supply - 420 क्वॉड्रिलियन (4.2 लाख खरब) का करीब 47 प्रतिशत, यानी 196,123,244,745,404,192 बर्न कर दिया गया है।

 आज Baby Doge Coin की कुल मार्केट कैप वर्तमान समय में $189,970,465 (करीब 150 करोड़ रुपये) है।

अगर आपको क्रिप्टो news से सम्बंधित और जानकारी चाहिए तो hindihubby पर जरुर देखे

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.