Elon Musk ने Twitter डील से वापस खींचा अपना हाथ जाने ऐसा उन्होंने क्यों किया
पिछले महीने ही एलन मस्क के द्वारा ट्विटर को चेतावनी भी दी गई थी की अगर उन्होंने
अगर कंपनी अपने फेक अकाउंट्स की डिटेल देने में फेल हो जाती है तो वह डील से वापस हट सकते हैं।
Elon Musk ने शुक्रवार को Twitter को खरीदने की अपनी डील से अपना हाथ वापस पीछे खींच लिया हैं
उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर पर यह आरोप लगाया कि कंपनी फेक अकाउंट्स की जानकारी देने में फेल साबित हो गई है।
दूसरी तरफ ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा कि बोर्ड इस चीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा ताकि मर्जर एग्रीमेंट को लागू किया जा सके।
अगर एलन मस्क इस डील से इनकार करते हैं तब उन्हें 1 बिलियन डॉलर की रकम जुर्माने के रूप में भरनी होगी
यह फैसला एलोन मस्क ने ट्विटर पर फेक अकाउंट की जानकारी नहीं पाने के बाद लिया हैं
तत्काल समय में एलोन मस्क पर ट्विटर का शेयर गिराने का केस चल रहा हैं
अब देखना यह होगा की आगे इस डील का क्या होगा क्या जुर्माना भरना होगा एलोन मस्क को या नही