Dogecoin ऐसी करेंसी है जिसे हम ना देख सकते हैं और ना ही उसे अन्य करेंसी की तरह छू सकते हैं यानी की Dogecoin एक डिजिटल मुद्रा है यह सभी करेंसी से काफी अलग है। Dogecoin में हम केवल ट्रेड कर सकते हैं, तथा इसे ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं।
डॉग कॉइन को खरीदने के लिए हमें पहले एक क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म का चयन करना होगा।
भारत में Zebpay, CoinDCX, BuyUCoin और अन्य क्रिप्टो प्लेटफार्म के जरिए डॉग कॉइन को खरीदा जा सकता है।
Dogecoin कैसे खरीदें?
DogeCoin का मालिक कौन हैं ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer नामक दो व्यक्तियों ने वर्ष 2013 में Dogecoin की शुरुवात किया था। Billy Markus और Jackson Palmer दोनों ही Dogecoin के मालिक हैं।
Dogecoin इतना चर्चा में क्यों है?
Dogecoin की इतने चर्चे में होने कि सबसे खास वजह है टेसला और स्पेस एक्स के को-फाउंडर एलोन मस्क का एक ट्वीट।
Dogecoin का फ्यूचर क्या और कैसा है
डॉग कॉइन का फ्यूचर काफी अच्छा लगता है हमेशा अनुमान लगा सकते हैं कि डॉग क्राइंग में आने वाले समय में 50 से 80 परसेंट तक की ग्रोथ देखी जा सकती है। आने वाले समय में डॉगकॉइन की कीमत में भी काफी बढ़ोतरी होने वाली है
Dogecoin की कीमत क्या हैं( Dogecoin ka Price)
पिछले 24 घंटों में डॉग को इनकी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और आज के समय में एक डॉग कॉइन की कीमत लगभग ₹24.39 तक हैं।
इसको खरीदने के लिए हमें क्रिप्टो एक्सचेंज कार्ड फॉर्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके बाद ही हम लोग को इनको उस प्लेटफार्म के जरिए खरीद सकते हैं।
Dogecoin के फ़ायदे क्या हैं?
Fraud होने के chances dogecoin में काफ़ी कम होता है।
यदि हम दूसरे payment option की बात करें तो उसके कंपेरिजन में Dogecoin में transaction fees सबसे कम है।
Dogecoin के क्या नुकसान हैं ?
Dog coin मैं एक बार ट्रांजैक्शन पूरा हो जाने के बाद उसे रिवर्स करने की कोई सुविधा नहीं है।
डॉग कॉइन में वॉलेट आईडी केवल एक बार प्रोवाइड की जाती है इसके खो जाने के बाद दोबारा यह जनरेट नहीं होती है।