DSLR Full Form, Full Form Of DSLR के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस Article को पूरा जरूर पढ़े यहाँ पर हम आपको DSLR Full Form के साथ-साथ DSLR क्या होता हैं इसका क्या इस्तेमाल होता हैं इसके इस्तेमाल के फायदे हैं या नुकसान आज इन सभी Question के answer आपको देंगे
स्वागत हैं आपलोगों का hindihubby.com में आपलोगों में से ज्यादा तर फोटो खिचवाने के शौक़ीन होंगे उन्हें अपनी फोटो खिचवाना काफी पसंद होगा आप Instagram या Facebook जैसे platform पर देखते होंगे लोग अपनी कई किस्म की फोटो डालते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा हैं की यह सारी फोटो लोग खीचते कैसे होंगे इतनी क्लियर और साफ़ फोटो हमारे मोबाइल के कैमरे से क्यों नहीं आती हैं
मैं आपको बताना चाहता हूँ यह एक प्रकार की डिवाइस की वजह से होता है जिसको हम DSLR के नाम से जानते है आज हम आपको DSLR के बारे में ही बताने वाले हैं
DSLR Full Form |what is dslr full form dslr full form in hindi :-
DSLR के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा की DSLR का पूरा नाम क्या होता हैं हम आपको DSLR full form in hindi में बताने वाले हैं DSLR का पूरा नाम Digital single-lens reflex यह एक तरह का डिजिटल कैमरा हैं
DSLR Full Form :- Digital Single Lens Reflex
DSLR Full Form in Hindi में बताने के बाद अब आपको DSLR के बारे में जानकारी देंगे आगे हम आपको बताएँगे की आप DSLR से फोटो से कैसे खुचते सकते हैं DSLR का क्या इस्तेमाल होता हैं इसके इस्तेमाल कितने फायेदे क्या हमे इसका इस्तेमाल करना चाहिए
यह भी पढ़े :- PPE Full Formक्या होता हैं और कहाँ इस्तेमाल होती हैं ?
DSLR Meaning| what is DSLR (DSLR क्या होता हैं ) : –
DSLR full form in Camera के बारे में जानने के बाद आपको यह भी जानना जरुरी हैं की DSLR होता क्या हैं (DSLR Meaning |what is DSLR )यह एक प्रकार का Device होता हैं जो फोटो खीचने में काम होता हैं
DSLR एक प्रकार का कैमरा होता हैं जिससे आप एक high quality, professional फोटो खीच सकते हो DSLR में आप कई तरीके से फोटो से खिंच सकते हैं जैसा की DSLR एक Short Form हैं इसके फुल फार्म अथवा लॉन्गफॉर्म से आप समझ सकते हो की यह Digital Single Lens Reflex होता हैं इसमें आप Lens को जरूरत पड़ने पर भी Interchange कर सकते हैं
- Digital Stand For :- Digital का मतलब होता हैं एक आधुनिक सेंसर जो कैमरा को ऑपरेट करते हैं नयी टेक्नोलॉजी की मदद से आप कैमरा को ऑपरेट और Fixed कर सकते हैं
- Single Lens Stand For :- DSLR में सिंगल लेंस का मतलब होता हैं की आप इसमें सिंगल लेंस के साथ ही image पर focusing , framing के साथ ही फोटो भी खिंच सकते हैं और आपकी फोटो भी काफी क्लियर क्लियर आती हैं
- Reflex Stand For :- यह जब आप कोई फोटो खीचते हैं तो आपको Scene का बिलकुल Exact और Optical View देने में काफी मदद करता हैं जिसकी वजह से आपकी फोटो में कोई Reflection का error नहीं आता हैं और आपकी फोटो काफी Clear आती हैं
DSLR Camera Parts (DSLR Camera के पार्ट्स ) :-
DSLR Meaning के बारे में बात करने के बाद आपको Parts of DSLR Camera के बारे में जानना जरूरी हो जाता हैं DSLR के हर पार्ट्स का उसका एक अपना अलग काम होता हैं हर पार्ट्स का अपना एक यूनिक काम होता हैं जिसकी मदद से एक अच्छी फोटो ली जाती हैं जैसे
- Lens :- Lens का काम Picture को Zoom In करना और Zoom Out करना होता हैं इसकी मदद से हम दूर से दूर object की फोटो अच्छे से ले सकते हैं
- Image Sensor :- यह फोटो खीचने के काम आता हैं यह एक प्रकार का Sensor होता हैं जो DSLR में फोटो खीचने के काम आता हैं
- Prism :- प्रिज्म का काम होता हैं जो भी लाइट Mirror से reflects होकर वापस आती हैं उसे यह पुनः reflect करके Viewfinder में Image Preview को दिखाने में मदद करता हैं
- Viewfinder :- यह जो भी फोटो खिची जाती हैं उसका Image preview दिखाता हैं मतलब हम फोटो का प्रीव्यू हम यहाँ पर देख सकते हैं
Feature & Quality Of DSLR Camera ( DSLR कैमरा की खूबी ) :-
अगर आप मार्केट में कुछ भी खरीदने जाते हैं तो उसकी Quality देखते हैं खरीदार को अपने जरूरत के हिसाब से सामान खरीदने की जरूरत पड़ती हैं कोई भी खरीदार जब खरीद करने जाता है तो वह सामान के फीचर के बारे में जानना चाहता हैं इसीलिए अगर आप कभी DSLR खरीदने जानते हैं तोह आपको DSLR की Quality के बारे में पता होना जरुरी हैं
अगर आपको DSLR की quality के बारे में पता होगा तभी आप एक कंपनी के DSLR को दूसरी कंपनी के DSLR से compare करके यह निर्णय कर पर पाएंगे की कौन सा DSLR ज्यादा बेहतर हैं
Quality / Feature of DSLR :-
- Wider Angle View
- Interchangeable Lens
- HD Video Capture Quality
- Dust Removal System
- Live Preview Quality
अगर आप कभी एक DSLR खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आप ऊपर दिए गए Quality Of DSLR के आधार पर आप यह निर्णय कर सकते हैं कौन सा DSLR आपके लिए बेस्ट होगा और अच्छा होगा और इस तरह आपको एक अच्छा DSLR मिल जायेगा .
यह भी जाने :- Interesting Facts About India ( रोचक तथ्य )
Working Of DSLR Camera (DSLR कैसे काम करता हैं):-
- DSLR कैमरा में Prism के द्वारा लाइट अंदर जाती हैं और जाकर Reflex Mirror पर फोकस या हिट करती हैं
- Reflex Mirror लाइट को वापस से reflect करके Vertically ऊपर के तरफ Focusing Screen के पास भेजती हैं
- लाइट Focusing Display से पास होते हुए एक ग्लास ब्लाक के पास जाती हैं जिसे हम Pentaprism के नाम से जानते हैं
- Pentaprism लाइट को दो अलग-अलग मिरर में फोकस करता हैं फिर उसे Viewfinder में Divert कर देता हैं
- View Finder फोटो का लाइव प्रीव्यू व्यूअर को दिखाता हैं जिसकी वजह से व्यूअर फोटो previewदेख पता हैं
- इन सारी प्रक्रिया से होते हुए आप DSLR से फोटो खीचते हैं यह सब Capture बटन Press करने के बाद होता हैं
Advantage Of DSLR Camera (DSLR कैमरा के फायदे):-
इतने सारे कैमरा आजकल इस मार्किट हैं फिर भी आज ज्यादा तर Demand DSLR की होती हैं आखिर ऐसा क्यों होता है डिजिटल कैमरा बहुत हैं पर DSLR को ही लोग ज्यादा तर क्यों वैल्यू देते हैं आपलोगों को इन सबके बारे में जानने के लिए आपको DSLR के फायदे के बारे जानना होगा (benefits of DSLR) समझना पड़ेगा
- DSLR कैमरा की पिक्चर Quality काफी अच्छीं मानी जाती हैं
- DSLR की मदद से आप जो भी फोटो खीचते हैं वह काफी क्लियर और साफ़ आती हैं
- DSLR से खिची गयी फोटो ज़ूम करने पर कभी फटती नहीं हैं और Zoom करने के बाद भी काफी क्लियर रहती हैं
- DSLR में View Finder होता हैं जिसकी मदद से आप फोटो का लाइव प्रीव्यू देख पाते हैं
- DSLR कैमरा के अंदर Dust Removal system होता जो की बहुत अच्छा माना जाता हैं और यह इसे बाकि कैमरा से अलग बना देता हैं
- DSLR Camera में Lens Interchange का भी System दिया होता जिसकी वजह से आप जब चाहो Lens में changing कर सकते हो
- DSLR कैमरा SLR Camera के मुकाबले काफी बेहतर माना जाता हैं
आज हमने क्या सिखा:-
दोस्तों आज हमने आपको DSLR Full Form| dslr full form in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की अगर आपको DSLR Full Form in Camera के बारे नहीं पता होगा आज आपको DSLR के बारे में थोडा बहुत तो समझ आ ही गया होगा
इस Articles की मदद से हमने आपको हमने DSLR full form in hindi में बताने की कोशिश की हमने आपके सरे सवाल का जवाब देने की कोशिश की हैं अगर आपको हमारी यह Article पसंद आई हो तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके
अगर what is dslr full form ,dslr full form in camera,dslr full form camera से सम्बन्धित इस Article से कोई Question पूछना चाहते हैं तो आप निचे मुझे Comment Box में जरूर बताये या तो आप मुझे मेरे Social मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं मैं आपके हर सवालो का जवाब वहा पे देता रहता हूँ तो प्लीज आप मुझे फॉलो करना नहीं भूले
यह भी पढ़े :- Kyc क्या होती हैं बैंक में क्यों हैं इतनी जरुरी ?